view all

Brazil vs Switzerland, Highlights, FIFA World Cup 2018: स्विट्जरलैंड ने ब्राजील से 1-1 से ड्रॉ खेला

ब्राजील ने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है वहीं स्विट्जरलैंड अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही है

FP Staff
01:35 (IST)

पांच बार के चैंपियन ब्राजील को फीफा विश्व कप के पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने 1 -1 से ड्रॉ पर रोक दिया. फिलिप कोटीनियो ने लंबी दूरी से करारा शॉट लगाकर 20वें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया. कमाल का गोल किया फिलिप कोटीनियो ने. लेकिन जूबर ने स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी दिला दी.

01:31 (IST)

01:26 (IST)

दूसरे हाफ का खेल समाप्त हो गया है. इस मैच में ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया

01:19 (IST)

पांच मिनट अतिरिक्त मिले हैं

01:15 (IST)

मैच अपने अंतिम दोर में है. गेंद एक पल के लिए भी थम नहीं रही है, कभी वो ब्राजील के पाले में होती है तो अगले ही पल स्विट्जरलैंड के. जोरदार खेल चल रहा है

01:11 (IST)

80 मिनट का खेल हो चुका है. ब्राजील इस कोशिश में है कि वो फिर से आगे हो जाए. 81वें मिनट में ऐसा ही एक प्रयास हुआ लेकिन काफी ऊपर से निकल गई

01:07 (IST)

नेमार लगातार संघर्ष कर रहे हैं. स्विस डिफेंडर उनको लगातार घेरे हुए हैं व खुलकर खेलने नहीं दे रहे हैं. ये इस करिश्माई खिलाड़ी की फिटनेस का बड़ा टेस्ट भी है. क्योंकि वह पिछले दिनों ही चोट से उबर कर वापसी करने में सफल रहे हैं

01:00 (IST)

इस बीच खिलाड़ियों को सब्सिट्यूट किए  जाने का सिलसिला चल रहा है. ब्राजील ने कैसिमीरो की जगह फर्नाडिनियो आए हैं. स्विट्जरलैंड ने भी बेहरामी की जगह डेनिस जकारिया को बुलाया है

00:55 (IST)

ब्राजीली टीम के खिलाड़ियों की हाइट उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आ रही है. यहां तक की उसके डिफेंडर भी लंबे कद के नहीं हैं. लेकिन जूबर को उनके गोल का पूरा श्रेय मिलना चाहिए. मैच के इस पल में जूबर के इस गोल ने मैच का संतुलन एकदम बदल दिया है.

00:48 (IST)

00:47 (IST)

मिरांडा ब्राजील के गोल का बचाव करने के लिए मोजूद थे. जूबर ने एकदम नजदीक से शकिरी के कॉर्नर पर सिर लगा दिया. मिरांडा ने रेफरी से जूबर की धक्का देने के लिए शिकायत की, लेकिन ये गोल स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी दिला गया

00:40 (IST)

वही हुआ जिसका अभी जिक्र किया जा रहा था. स्टीवन जुबर ने 50वें मिनट में गोल कर स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी दिला दी

00:37 (IST)

ब्रेक समाप्त. दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. पांच बार के चैंपियन ब्राजील की कोशिश होगी कि वो अपनी बढ़त को आगे ले सका. लेकिन कोई भी सुस्ती लापरवाही उसे भारी पड़ सकती है. सामने स्विट्जरलैंड है जो रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है. जाहिर है वो कोई कमजोर टीम वहीं है. उसे सही वक्त का इंतजार है

00:19 (IST)

पहले हाफ में निर्धारित 45 मिनट के बाद अतिरिक्त समय के खेल भी समाप्त हो गया है. ब्राजील ने 1-0 से अपनी बढ़त बरकरार रखी है

00:16 (IST)

ब्राजील विश्व कप में 1966 के बाद से बॉक्स के बाहर से 37 गोल कर चुका है. ये संख्या किसी अन्य टीम से 11 गोल ज्यादा है

00:13 (IST)

40 मिनट का खेल हो चुका है. गेंद पर ब्राजील का पजेशन बना हुआ है. उसके खिलाड़ी जिस तरह जूझ रहे हैं लगता है कि दूसरा गोल जल्दी देखने को मिल सकता है

00:11 (IST)

स्विट्जरलैंड ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब ब्राजील अपना दबदबा बना रहा है. वो किसी भी पल ढील नहीं छोड़ रहा है. स्विट्जरलैंड चाहेगा कि वो भी बराबरी कर ले लेकिन फिलहाल तो उसे दक्षिण अमेरिकी टीम को वैसे खेल के लिए रोकना होगा जिसे दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी पसंद करते हैं

00:06 (IST)

स्विस खिलाड़ियों ने नेमार को अच्छी तरह घेरा हुआ है. वह खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. ज्यादातर समय उनके साथ धक्का मुक्की भी हो रही है. वह कई बार गिरे हैं, लेकिन गनीमत है कि कोई चोट नहीं लगी है. उन्होंने पिछले दिनों ही चोट से उबर कर वापसी की है

00:02 (IST)

ब्राजील के कोच टिटे अपनी टीम से यही चाहते होंगे. क्योंकि इस वार जिस तरह बड़ी टीमों को झटका लग रहा है उसे देखते हुए पहले मैच की बाधा बिना किसी परेशानी के पार करना बेहद अहम हो गया है. 30 मिनट का खेल हो गया है. ब्राजील उसी अंदाज में खेल रहा है, जिस तरह उसने खेल की शुरुआत की थी

23:54 (IST)

23:52 (IST)

ब्राजील इसी को इंतजार था. फिलिप कोटीनियो ने लंबी दूरी से करारा शॉट लगाकर 20वें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया. कमाल का गोल किया फिलिप कोटिन्हो ने. गोलाकीपर यान सोमर के पास कोई अवसर नहीं था उसे बचाने का

23:47 (IST)

14वें मिनट में नेमार को गिराने पर ब्राजील को फ्री किक मिली, ये फ्री किक नेमार ने ही ली लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके

23:43 (IST)

11वें मिनट में ब्राजील की अग्रिम पंक्ति ने मिलकर शानदार मूव बनाया था, जिस पर साफ अवसर था लेकिन पॉलिन्हो ने ये गंवा दिया

23:39 (IST)

स्विट्जरलैंड ने मैच का पहला अवसर बनाया. ब्राजील भाग्यशाली रहा जो बच गया, लेकिन इससे कोच टिटे की आक्रामक लाइन अप वाली टीम की रक्षा पंक्ति का खुलासा हो गया

23:32 (IST)

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीम ब्राजील के सामने रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड है जिसने क्वालीफाइंग दौर में लगातार नौ मैच जीते हैं. हालांकि टीम के कई खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

23:25 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान की औपचारिकता चल रही है. थोड़ी देर में वो मैच शुरू हो जाएगा जिसका सबको इंतजार था

22:54 (IST)

 पिछले विश्व कप में अपने घर में ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद 2015 तथा 2016 में कोपा अमेरिका में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसी कारण कोच डुंगा को जाना पड़ा था और टिटे ने उनका स्थान लिया था. टिटे आक्रामक रणनीति के साथ उतरने वाले कोच हैं. उनके रहते ब्राजील ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अर्जेटीना जैसी टीम को 3-0 से मात दी थी और हाल ही में जर्मनी को भी 1-0 से हराया है

22:53 (IST)

22:52 (IST)

स्विट्जरलैंड की शुरुआती लाइनअप : 1 यान सोमर, 2 स्टीफन लिचस्टीनर, 5 मौनेल अकंजी. 9 हरिस सेफरोविच, 10 ग्रेनिट झकाका, 11 वैलोन बेहरामी, 13 रिकार्डो रॉड्रिगेज, 14 स्टीवन जुबर, 15 ब्लेरिम डिजेमेली, 22 फैबियन शार, 23 झेरडन शाकिरी

22:44 (IST)

ब्राजील की शुरुआती लाइनअप : 1 एलिसन, 2 थियागो सिल्वा , 3 मिरांडा. 5 कैसिमीरो, 9 गेब्रिएल जीसस, 10 नेमार, 11 फिलिप कोटिन्हो, 12 मार्सेलो, 14 डेनिलो, 15 पॉलिन्हो, 19 विलियन

ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच यह दूसरा वर्ल्ड कप मैच होगा. इससे पहले साल 1950 में दोनों टीमें आमने सामने थी और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था. ब्राजील ने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है वहीं स्विट्जरलैंड अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही है.

साल 2014 में अपनी जमीन पर निराशाजनक प्रदर्शन की बुरी यादों को भुलाकर ब्राजील जीत के साथ शुरुआत चाहेगा. ब्रजील 1934 के बाद से अब तक अपना कोई वर्ल्ड कप शुरुआती मैच नहीं हारा है. ब्राजील की टीम में नेमार जैसे स्टार के अलावा छह ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.


स्विट्जरलैंड की टीम को हाल के अपने मैचों नें हार का सामना करना पड़ा है. बड़े नामों से सजी टीम को मात देना उनके लिए आसान नहीं होगा. हलांकि साल 2010 में उन्होंने अपने पहले मैच में स्पेन को मात दी थी.