view all

Brazil vs Costa Rica, Highlights, FIFA World Cup 2018: ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर अपनी उम्मीद बनाए रखी

ब्राजील ने पिछले रविवार को स्विट्जरलैंड से निराशाजनक 1-1 से ड्रॉ खेला था

FP Staff
19:33 (IST)

19:32 (IST)

ब्राजील ने शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में फीफा विश्व के 21वें संस्करण में ग्रुप-ई के अपने दूसरे मुकाबले में कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर अपनी उम्मीद बनाए रखी. पहले मैच में स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को 1-1 से ड्रॉ पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था जिसकी वजह से उसे हर हाल में जीत चाहिए थी. वो ऐसा करने में सफल भी रहा. इस हार के साथ कोस्टा रिका की अगले दौर की उम्मीद खत्म हो गई है. ब्राजील को दोनों गोल अंतिम समय में मिले. पहला गोल 90वें मिनट ने फिलिप कोटीनियो ने दागा. अंतिम पलों में नेमार भी एक गोल करने में सफल रहे. मार्सेलो से बॉक्स में मिले पास पर नेमार को गेंद को सिर्फ दिशा देनी थी. जिसमें वह सफल रहे. इसके साथ ही ब्राजील 2-0 से आगे हो गया.

19:26 (IST)

दूसरे हाफ का खेल समाप्त हुआ. ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर अपनी उम्मीद बनाए रखी.

19:26 (IST)

अंतिम पलों में नेमार भी एक गोल करने में सफल रहे. मार्सेलो से बॉक्स में मिले पास पर नेमार को गेंद को सिर्फ दिशा देनी थी. जिसमें वह सफल रहे. ब्राजील 2-0 से आगे हो गया

19:22 (IST)

19:18 (IST)

90 मिनट का खेल खत्म हुआ. छह मिनट का स्टापेज टाइम मिला है. देखने वाली बात ये है कि क्या कोई गोल होता है. तभी फिलिप कोटीनियो ने गोल कर दिया.

19:14 (IST)

महज चार मिनट का खेल रह गया है. ब्राजील ने हमलावर रुख अपना रखा है लेकिन कोई परिणाम निकलता नहीं दिख रहा है

19:07 (IST)

ऐसे ही एक मौके पर नेमार को बॉक्स में गिराने पर ब्राजील को पहले तो रेफरी ने पेनल्टी दी थी लेकिन बाद में प्रोटेस्ट होने पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. हाथ में एक मौका आते-आते रह गया

19:05 (IST)

13 मिनट का खेल रह गया है. ब्राजील ने लगातार आक्रामक रुख अपना रखा है. लगातार मौके भी बना रहा है लेकिन उन्हें भुना नहीं पा रहा है

19:01 (IST)

71वें मिनट में काउंटर अटैक पर नेमार तेजी से आगे बढ़े, एक डिफेंडर से रिबाउंड होकर गेंद उन्हें मिली लेकिन उनका शॉट बार से काफी ऊपर निकल गया. लगता है आज नेमार का दिन नहीं है

18:55 (IST)

दूसरे हाफ में 27 मिनट का खेल हो गया है. अब केवल 23 मिनट का खेल बचा है. गोल ना होने का सिलसिला टूटता नहीं दिख रहा है. वैसे जिस तरह लगातार ब्राजील मौके बना रहा है उससे लगता है कि ये कभी भी हो सकता है

18:49 (IST)

59वें मिनट में काउंटर अटैक पर नेमार तेजी से आगे निकल गए. उनके सामने दो डिफेंडर थे. उन्होंने दाएं छोर पर कोस्टा को गेंद बढ़ाई जो वह कलेक्ट नहीं कर सके, वरना ये एक शानदार मौका हो सकता था

18:47 (IST)

57वें मिनट में फिलिप कोटीनियो को बॉक्स के बाहर गेंद मिली तो उन्होंने सीधा शॉट लगाने का मौका चूका नहीं लेकिन गोलकीपर नवस सर्तक थे. गेंद उनके सुरक्षित हाथों में पहुंच गई

18:43 (IST)

ब्राजील दूसरे हाफ की शुरुआत से ही लगातर हमले करना जारी रखे हुए है, लेकिन सफलता उससे दूर है. कोस्टा रिका ने अपने डिफेंस को मुस्तैद रखा हुआ है

18:40 (IST)

नेमार को बॉक्स में कई बार गेंद मिली है, लेकिन जब शॉट लगाने की बारी आती है तो वह नियंत्रण नहीं रख पाते हैं. कोस्टा रिका के रक्षण की ये रणनीति भी है जो नेमार को परेशान किए हुए है

18:35 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत होने से पहले ही डगलस कोस्टा को विलियन की जगह उतारा गया है. उम्मीद है कि इससे ब्राजील का आक्रमण और पैना हो जाएगा

18:32 (IST)

ब्राजील पहले हाफ में गोल करने का कोई साफ मौका नहीं बना सका. हालांकि कोस्टा रिका के कुछ खतरनाक काउंटर अटैक के बाद ब्राजील ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. पहले मैच के मुकाबले में ब्राजील ने दोनों फ्लैंक्स का अच्छा इस्तेमाल किया. दूसरे हाफ में क्योंकि नेमार, मार्सेलो, कोस्टा और मिडफील्डर पालिन्हो को लगातार प्रयास करने होंगे

18:25 (IST)

18:17 (IST)

इसी के साथ पहला हाफ गोल रहित समाप्त हो गया

18:17 (IST)

ब्राजील भले ही गेंद पर अपना कब्जा बनाए रखने में सफल रहा हो लेकिन कोस्टा रिका ने डिफेंस को मजबूत बना रखा है. उसके खिलाड़ियों को अपनी भूमिका मालूम है और वह उसी के अनुरूप खेल रहे हैं. उसी का नतीजा है कि ब्राजील के जो सबसे आक्रामक खिलाड़ी हैं वो भी शांत हैं

18:13 (IST)

ब्राजील  के मार्सेलो लगातार गोल पर प्रहार कर रहे हैं. 39वें मिनट में उन्हें बॉक्स के बाहर गेंद मिली तो उन्होंने ताकतवर शॉट से नवस की परीक्षा जरूर ली

18:09 (IST)

कोस्टा रिका को पहले मैच में बेशक सर्बिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उसका डिफेंस उस मैच में शानदार रहा था. ब्राजील के लिए भी कोस्टा रिका के डिफेंस को भेद पाना चुनौती बना हुआ है. ब्राजील  को अंतिम-16 में जाने के लिए उसे हर हाल में जीत की दरकार है. इस मैच में ड्रॉ उसे दूसरी टीमों पर निर्भर कर देगा तो हार उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है

18:07 (IST)

ब्राजील ने ज्यादातर समय गेंद पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. 35 मिनट का खेल हो चुका है और वो फिलहाल खाता खोलने की फिराक में है. लेकिन अभी तक कोई ऐसा शॉट नहीं आया है जिसे कहा जा सके कि ये शर्तिया गोल था

18:04 (IST)

कोस्टा रिका ने अपने बॉक्स के बाहर दस गज में कई फाउल किए हैं. इससे ब्राजील के खेल की लय बिगड़ रही है.  ब्राजील के खिलाड़ी गेंद सीधे बॉक्स में पहुंचाने का कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह इससे आगे कुछ नहीं कर पा रहे हैं

17:57 (IST)

कोस्टा रिका के डिफंडर ब्राजील के करिश्माई खिलाड़ी नेमार को खुलकर खेलने नहीं दे रहे हैं. ऐसा ही पिछले मैच में स्विट्जरलैंड ने पेरिस सेंट जर्मेन के इस खिलाड़ी को रोक दिया था.

17:53 (IST)

कोस्टा रिका ने अपनी टीम को रक्षण पर लगा रखा है. उसके ज्यादातर खिलाड़ी हाफ लाइन से पीछे है. केवल स्ट्राइकर मार्को यूरेना ही अकेले आगे खेल रहे हैं.

17:48 (IST)

कोस्टा रिका को 12वें मिनट में शानदार मौका मिला था. सेल्सो बोर्गेस गेंद लेकर आगे बढ़े और मौका देखकर उन्होंने जोरदार शॉट लगाया. लेकिन गेंद गोलकीपर एलिसन से दूर निकल गई

17:41 (IST)

शुरुआती दस मिनट का खेल हो गया. गेंद लगातार कोस्टा रिका के एरिया में बनी हुई है. नौवें मिनट में ब्राजील को फ्रि किक मिली जो नेमार ने ली लेकिन कोई परेशान करने वाला मूव नहीं बन सका

17:36 (IST)

मैच की शुरुआत के साथ ही ब्राजील ने अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दूसरे ही मिनट में फिलिप कोटीनियो ने लांग रेंजर से गोलकीपर कीलर नवस की परीक्षा लेनी चाही लेकिन गेंद बार के ऊपर से चली गई

17:31 (IST)

ब्राजील की टीम संतुलित है और वह इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के कोच टिटे ने पिछले मैच में के बाद कहा था कि टीम के खिलाड़ी घबराहट में आ गए थे। कोच की कोशिश होगी इस मैच में टीम पुरानी गलतिया न दोहराए

नेमार की फिटनेस को लेकर बने असंमजस के बीच ब्राजील की टीम शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में ग्रुप ई के विश्व कप मुकाबले में कोस्टा रिका पर जीत दर्ज कर तीन अंक हासिल करके अपनी खिताबी दावेदारी को पुख्ता करना चाहेगी. ब्राजील को अगर ग्रुप में शीर्ष पर रहने की उम्मीद रखनी है तो उसे ये तीन अंक जुटाने ही होंगे.

नेमार की फिटनेस को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं क्योंकि दुनिया के सबसे मंहगे खिलाड़ी ने पिछले मैच के दौरान 10 बार फाउल किए जो विश्व कप के एक मैच में 20 वर्ष में किसी खिलाड़ी द्वारा किए गए सबसे ज्यादा फाउल हैं. नेमार की फिटनेस को लेकर तब संशय बन गया जब वह मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान कैमरों के सामने लंगड़ाते दिखे. हालांकि वह अगले मैच से दो दिन पहले ट्रेनिंग सत्र में लौटे हैं जिससे उनके खेलने की उम्मीद है.


ब्राजील ने पिछले रविवार को स्विट्जरलैंड से निराशाजनक 1-1 से ड्रॉ खेला था, इससे पहले उसे पिछले 11 मैचों में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था. लेकिन स्विट्जरलैंड की टीम ने पिछले चार वषों की उसकी मेहनत को खतरे में डाल दिया था जिससे अब ब्राजील को नॉकआउट चरण में जगह बनने के लिए बचे हुए दोनों ही मैच जीतने होंगे. हालांकि इस मैच में उसने 21 मौके बनाए थे और गेंद पर ज्यादातर उसी का कब्जा रहा था, लेकिन उनके प्रदर्शन में फुर्ती की कमी दिखी जिसकी कोच टिटे की टीम से उम्मीद की जाती है.