view all

FIFA World Cup 2018: नेमार की 'नौटंकी' को मिला इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का साथ

2002 वर्ल्ड कप में 8 गोल दाग कर ब्राजील को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोनाल्डो ने नेमार की आलोचना को बकवास करार दिया

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप में मैक्सिको के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी टीम ब्राजील की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार फुटबॉलर नेमार आलोचनाओं का जवाब देने के लिए ब्राजील पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो आगे आए हैं. रोनाल्डो का कहना है कि मीडिया नेमार पर  लग रहे आरोपों को बेवजह तूल दे रहा है और रैफरी को उनका बचाव करना चाहिए.


दरअसल मैक्सिको के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में नेमार के बढ़त दिलाने वाला गोल दागने के बाद जब मैक्सिको की टीम बराबरी का गोल दागने की कोशिश में जुटी थी तब नेमार ने मैक्सिको के खिलाड़ी के साथ एक सामान्य सी टक्कर पर पर गिर के ऐसा जाहिर किया था जैसे उन्हें जोरदार चोट लग गई हो. हालांकि रैफरी ने इस कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया लिया लेकिन मीडिया में नेमार की काफी आलोचना की गई . मुकाबले के बाद मैक्सिको के कोच ने भी इस नेमार की नौटंकी करार दिया. सोशल मीडिया पर भी नेमार के काफी मीम बनाए गए.

साल 2002 के वर्ल्ड कप में आठ गोल दाग कर अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोनाल्डो का कहना है कि ‘नेमार कोई ‘सीरियल डाइवर’ नहीं हैं जिसके चलते उन्हें निशाना बनाया जाए. नेमार एर इंटेलीजेंट खिलाड़ी है और जानते है कि खुद को कैसे विरोधी टीम के टैकल से बचाया जाए.

अगर इस वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा फाउल करने वाले खिलाड़ी बने हैं तो उसकी वजह है कि रैफरी की ओर से उन्हें पर्याप्त प्रोटेक्शन नहीं दिया जा रहा है जिसकी जरूरत है. मीडिया और अखबार अपना स्पेस भरने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं.’

नेमार की टीम ब्राजील अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मे बेल्जियम की टीम से भिडेगी. देखना होगा कि इस मैच में नेमार का खेल कैसा रहता है.