view all

स्टार फुटबॉलर कका ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर से लिया संन्यास

कका ने ट्वीट कर दी फैंस को रिटारमेंट की जानकारी

FP Staff

पूर्व मिलान और रियाल मेड्रिड मिडफील्डर फुटबॉलर कका ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया. रविवार को उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी. कका ने लिखा ,‘मैं फुटबॉल से नाता नहीं तोड़ रहा हूं लेकिन भूमिका बदली हुई होगी. अब मैं पेशेवर खिलाड़ी नहीं हूं. मैं अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं.’

ऑरलेंडों सिटी के साथ इस साल कका का अनुबंध खत्म हो रहा था. उन्होंने साफ कर दिया था कि वह इसे बढ़ाने नहीं वाले है. उन्होंने यह भी साफ किया था कि मिलान ने उनके सामने पेशकक्ष रखी है लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ साफ साफ नहीं बताया था.


कका ने साल 2007 में मिलान की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचाया था. इस दौरान उन्होंने पूरी लीग में 10 गोल किए थे. उनके इस प्रदर्शन के लिए साल 2007 में उन्हें बैलन डि'योर पुरुस्कार से नवाजा गया था.

साल 2002 में ब्राजील की विश्व विजेता टीम के हिस्सा थे कका. इसके बाद ही साल 2003 में वह मिलान से जुड़े और छह साल तक मिलान के लिए खेले. इसके बाद वह रियाल मेड्रिड के साथ जुड़ गए. लेकिन 2013 में एक बार फिर उनकी मिलान में वापसी हुई. इसी क्लब ने उन्हें असली पहचान दिलाई. रिपोर्टों की माने तो वह एक बार फिर नए रोल में मिलान के साथ नजर आ सकते हैं.