view all

Belgium vs Panama, Highlights, FIFA World Cup 2018: बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से धो दिया

फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम ग्रुप जी में पनामा के खिलाफ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है

FP Staff
22:33 (IST)

रोमेलू लुकाकू के दो गोल की बदौलत बेल्जियम की टीम ने सोमवार को सोची में फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी में पनामा के खिलाफ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए उसे 3-0 से रौंद दिया. फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम से उसके कोच रोबर्टो मार्टिनेज को ऐसे ही दमदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बेल्जियम की टीम फुटबॉल में सुनहरे दौर से गुजर रही है. टीम ने पिछले 20 मैचों से हार का स्वाद नहीं चखा है.  बेल्जियम को 28 जून को कैलिनइनग्राद स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ना है.

22:27 (IST)

22:24 (IST)

दूसरे हाफ का खेल भी खत्म. बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से पराजित किया. रोमेलू लुकाकू ने बेल्जियम के लिए दो गोल दागे

22:20 (IST)

मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले पनामा को फ्री किक मिली, जिस पर फिदेल एस्कोबार कुछ कर नहीं सके

22:15 (IST)

22:14 (IST)

रोमेलू लुकाकू ने बेल्जियम के लिए तीसरा और अपना दूसरा गोल दागा. बेल्जियम का ये मूव देखने लायक था. केविन डी ब्रुइन और एक्सेल विस्टल गेंद को ईडन हेजार्ड के पास ले गए. जिन्होंने गेंद वापस लुकाकू की ओर बढ़ाई. मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर ने दौड़ लगाई और गोलकीपर जैम पेनेडो के आगे निकल आने का पूरा फायदा उठाया और कोणीय शॉट से गेंद जाल में उलझा 

22:06 (IST)

रोमेलू लुकाकू ने बेल्जियम के लिए एक और गोल दागा. ये गोल 75वें मिनट में हुआ

22:04 (IST)

बेल्जियम ने एक और शानदार गोल किया. ईडन हेजार्ड ने गोल में अहम भूमिका निभाई. उन्हें केविन डी ब्रुइन से क्रास मिला जो लुकाकू की ओर बढ़ा दिया. लुकाकू ने हेडर से गेंद गोल में पहुंचा दी. बेल्जियम ने पनामा पर 2-0 से बढ़त बना ली है

22:00 (IST)

रोमेलू लुकाकू ने 69वें मिनट में बेल्जियम के लिए दूसरा गोल किया

21:58 (IST)

बेल्जियम ने अपनी बढ़त 2-0 कर दी

21:55 (IST)

डिरेस मर्टेंस पिछले कुछ समय से नेपोली के रेगुसर स्कोरर रहे हैं. लेकिन उन्होंने जैसा गोल आज किया वैसा कभी नहीं किया होगा. राष्ट्रीय टीम में वह अन्य खिलाड़ियों की परछाई बन कर रहे. लेकिन ये गोल उनके करियर को बदलने वाला साबित होगा

21:47 (IST)

21:46 (IST)

डिरेस मर्टेंस ने शानदार शॉट लगाया. रोमेलू लुकाकू को दिया उनका क्रास टोरेस के हेडर के जरिए वापस आया. डिरेस मर्टेंस ने जोरदार शॉट लगाकर गेंद को एक कोने में जमा कर दिया. पनामा को गोलकीपर जैम पेनेडो के पास असहाय होकर देखने के अलावा कुछ नहीं था

21:42 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही बेल्जियम का खाता खुल गया. ये शायद पहले हाफ के खेल में बनाए गए दबाव का फल था. डिरेस मर्टेंस ने 47वें मिनट में बेल्जियम को 1-0 से आगे कर दिया

21:25 (IST)

21:20 (IST)

बेल्जियम और पनामा के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा

21:19 (IST)

बेल्जियम के कोच राबर्टो मार्टिनेज अपने डिफेंडरों से लगातार बात कर रहे हैं. खासकर डेड्रिक बोयाटा से. वह डेड्रिक बोयाटा से शांत होकर खेलने को कह रहे हैं. वह चेता रहे हैं कि विरोधी खिलाड़ियों को ज्यादा स्पेस ना दें

21:19 (IST)

पहले हाफ का ज्यादातर समय गुजर गया है. बेल्जियम ने मैच पर पूरी तरह से कंट्रोल कर रखा है. लेकिन पनामा भी उसके हमलों का जवाब बखूबी दे रहा है. माइकल मुरिलो और एरिक डेविस रक्षण में शानदार खेल दिखा रहे हैं. हालांकि बेल्जियम उनके लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रहा है. थॉमस मनियर और यानिक करास्को अच्छा खेल दिखा रहे हैं

21:01 (IST)

पनामा की टीम मैच की शुरुआत से दबाव में है, लेकिन उसके समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं है. पनामा के फैंस इस मौके को जश्न की तरह देख रहे हैं और लुत्फ ले रहे हैं

20:45 (IST)

बेल्जियम ने अच्छी शुरुआत की और कुछ बेहतरीन मौके भी बनाए. लेकिन दोनों टीमें फिलहाल नर्वस दिख रही है. विश्व कप का पहला मैच होने के नाते ये स्वाभाविक भी है

20:43 (IST)

उम्मीद की जा रही थी कि अनुभवी विंसेंट कोपंनी आज बेल्जियम की अगुआई करेंगे. लेकिन वह रेड डेविल्स का ये अनफिट कप्तान बाहर बैठकर टीम को खेलता देख रहे हैं

20:32 (IST)

मैच की शुरुआत हो चुकी है. पनामा के उतरते ही एक नया इतिहास बन गया है. वह इस प्रतियोगिता में खेलने वाला पहला देश बन गया है

20:25 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान की औपचारिकता चल रही है. पनामा की राष्ट्रधुन फीफा विश्व कप में पहली बार बजी. पहली बार भाग ले रही इस टीम के लिए ये ऐतिहासिक मौका है

20:21 (IST)

20:21 (IST)

बेल्जियम को 28 जून को कैलिनइनग्राद स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ना है और इस मैच के जरिए टीम अपना आकलन भी करेगी लेकिन मार्टिनेज का सारा ध्यान पनामा के खिलाफ मैच पर है. उन्होंने कहा, ‘ पनामा के लिए विश्व कप में जगह बनाना शानदार है. मुझे नहीं लगता कि यह आसान मैच होगा.'

20:01 (IST)

ग्रुप में इंग्लैंड की टीम भी है लेकिन बेल्जियम के नाकआउट दौर में पहुंचने की संभावना है. सोमवार को इस मुकाबले में अगर टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही पनामा को हराने में कामयाब नहीं हो पाती है तो यह बड़ा उलटफेर होगा. कोच मार्टिनेज ने कहा, ‘ मैं चाहूंगा कि टीम अपना खेल खेले ना कि विश्व कप का दबाव ले, मैं ऐसी टीम देखना चाहूंगा जो जिम्मेदारियों का लुत्फ उठाए. मैं उत्साहित हूं. मैं खिलाड़ियों को मेहनत करते देख रहा हूं. मैंने उन्हें अभ्यास के समय देखा है, वे प्रशंसकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने को बेताब है.’ 

19:59 (IST)

पनामा की शुरुआती लाइनअप: 1 जैम पेनेडो, 2 माइकल मुरिलो, 4 फिदेल एस्कोबार, 5 रोमन टोरेस, 6 गेब्रियल गोमेज, 7 ब्लास पेरेज, 8 एडगर बारसेनास, 11 आर्मान्डो कूपर, 15 एरिक डेविस, 20 अनिलल गोडाय, 21 जोस लुइस रोड्रिगेज

19:54 (IST)

बेल्जियम की शुरुआती लाइनअप : 1. थिबॉट कटरेआ, 2 टोबी आल्डरवाइल्ड, 5 जन वर्टोंगन, 6 एक्सेल विस्टल, 7 केविन डी ब्रुइन, 9 रोमेलू 10. ईडन हेजार्ड, 11 यानिक करास्को, 14 डिरेस मर्टेंस, 15 थॉमस मनियर, 20 डेड्रिक बोयाटा

19:46 (IST)

फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम कल फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी में सोची में पनामा के खिलाफ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है. बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज अपनी दमदार टीम के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फुटबॉल में सुनहरे दौर से गुजर रही बेल्जियम में इडन हजार्ड और केविन डी ब्रुइन जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जिनसे रूस में अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी.

19:44 (IST)

फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम ग्रुप जी में पनामा के खिलाफ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है. बेल्जियम और पनामा पहली बार एक दूसरे के आमने सामने होंगी. ये वर्ल्डकप बेल्जियम का 13वां वर्ल्ड कप है. अपने पिछले नौ वर्ल्ड कप में बेल्जियम ने केवल एक ही मैच हारा है.

फुटबाल में सुनहरे दौर से गुजर रही बेल्जियम में इडन हजार्ड और केविन डी ब्रुइन जैसे शानदार खिलाड़ी है, जिनसे रूस में अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी. ग्रुप में इंग्लैंड की टीम भी है लेकिन बेल्जियम के नाकआउट दौर में पहुंचने की संभावना है. मुकाबले में अगर टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही पनामा को हराने में कामयाब नहीं हो पाती है तो यह बड़ा उलटफेर होगा.


मार्टिनेज की देखरेख में बेल्जियम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने सोमवार को कोस्टा रिका को मैत्री मैच में 4-1 से हराया था. टीम ने पिछले 19 मैचों से हार का स्वाद नहीं चखा है.