view all

Belgium v Japan, Highlights, FIFA World Cup 2018 : बेल्जियम ने जापान को 3-2 से मात दी

दो गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम ने लगातार तीन गोल दागकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

FP Staff
01:34 (IST)

बेल्जियम ने फीफा विश्व कप में अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखा है. बेल्जियम ने रविवार को रोस्तोव एरीना में जापान को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. बेल्जियम ने अपने तीनों ग्रुप मैचों में भी जीत हासिल की थी. हालांकि जापान के खिलाफ प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में वो 69वें मिनट तक 0-2 गोल से पिछड़ी हुई थी. लेकिन उसके बाद पांच मिनट में दो गोल कर पहले उसने बराबरी की और अंतिम क्षणों में तीसरा गोल दागकर जीत अपने नाम कर ली

01:28 (IST)

01:24 (IST)

नासेर चेडली ने अंतिम क्षणों में गोल कर जीत बेल्जियम की झोली में डाल दी. ये गोल 90 प्लस 4 मिनट में हुआ. एक और सब्सिट्यूट गोल करने में सफल रहा

01:21 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है. चार मिनट मिले हैं इंजुरी टाइम के. दोनों टीमों पर दबाव है. अंतिम क्षणों में गोल नहीं हुआ तो फैसला अतिरिक्त समय में होगा

01:09 (IST)

सब्सिट्यूट मारौएन फेलेनी ने इडेन हेजार्ड के क्रास पर ऐसा शॉट लगाया जो जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा को चकना देकर जाल में जा उलझा. इसके साथ ही बेल्जियम 2-2 से बराबरी करने में सफल रहा

01:06 (IST)

01:06 (IST)

01:05 (IST)

01:04 (IST)

पहला गोल दागने के पांच मिनट बाद ही बेल्जियम 2-2 से बराबरी करने में सफल रहा. ये गोल 74वें मिनट में सब्सिट्यूट मारौएन फेलेनी ने किया.

01:01 (IST)

बेल्जियम भी एक गोल करने में सफल रहा. उसके लिए जन वर्टोंगन ने 69वें मिनट में हेडर से गोल दागा. ये गोल शानदार ह़ेडर का नायाब नमूना था. वर्टोंगन ने जो हेडर लगाया वो गोल के दूसरे कोने में समा गया. जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा असहाय थे

00:48 (IST)

00:48 (IST)

00:48 (IST)

00:47 (IST)

00:45 (IST)

दो गोल जापान के. एक बारगी तो भरोसा करना मुश्किल हो रहा है. लेकिन ये सच है. ताकाशी इनई को बेल्जियम के डिफेंडरों ने पर्याप्त समय दे दिया जिससे वह बॉक्स के ऐज से दाएं कॉर्नर में गेंद भेजने में सफल रहे

00:42 (IST)

बेल्जियम इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि जापान ने स्कोर 2-0 कर दिया. शानदार खेल का प्रदर्शन. ये गोल 52वें मिनट में ताकाशी इनई ने दागा

00:40 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत जापान के लिए शानदार रही. बेल्जियम के जन वर्टोंगन जापान के जेनकी हारागुची को रोकने में असफल रहे. जेनकी हारागुची ने एक कोने से गेंद को जाल में डाल दिया

00:37 (IST)

पहला गोल जापान करने में सफल रहा. ये गोल 48वें मिनट में जेनकी हारागुची ने किया

00:19 (IST)

00:18 (IST)

पहला हाफ खत्म होने को है, लेकिन लुकाकू और हेजार्ड गोल न कर पाने से निराश दिख रहे हैं. लगता है कि बेल्जियम की रणनीति में कोई दिक्कत है तभी वो जापान का किला नहीं भेद पा रहा है. पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सहीं

00:14 (IST)

तारीफ करनी होगी जापानी डिफेंडरों की, जितनी तेजी से बेल्जियम के खिलाड़ी गेंद लेकर उसके पाले में पहुंच रहे हैं, वे उतनी ही तेजी से उसे वापस कर रहे हैं

00:12 (IST)

40वें मिनट में जापान के गाकू शिबासाकी को यलो कार्ड दिखाया गया

00:11 (IST)

अभी तक के खेल में बेल्जियम ने ज्यादा बेहतर मौके बनाए हैं, लेकिन जापान भी मिले मौकों पर भरपूर कोशिश कर रहा है. यानिक करास्को और थॉमस मनियर अपनी अग्रिम पंक्ति को पूरा सहयोग कर रहे हैं

00:02 (IST)

30वें मिनट में जापान का एक सुनियोजित हमला कारगर रहा, वो तो बेल्जियम के गोलकापर थिबॉट कटरेआ ने हेडर लपक कर उसे नाकाम कर दिया

23:57 (IST)

24वें मिनट में रोमेलू लुकाकू गोल के ठीक सामने थे जब गेंद उन्हें मिली. रोमेलू लुकाकू को केवल जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा को छकाना था लेकिन वह गेंद को ठीक से टैकल नहीं कर सके और जापान का खतरा टल गया

23:53 (IST)

बेल्जियम के मिडफील्डर ईडन हेजार्ड और डिरेस मर्टेंस को जापान के दो मिडफील्डरों और चार डिफेंडरों के बीच में से कुछ जगह निकालनी होगी. जापान को भी ईडन हेजार्ड और डिरेस मर्टेंस को रोक कर रखना होगा और गेंद पर पजेशन बढ़ाना होगा. अगर जापान ऐसा नहीं कर पाता है तो रोमेलू लुकाकू काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं

23:45 (IST)

सभी की नजरें बेल्जियम के कप्तान और दस नंबरी खिलाड़ी ईडन हेजार्ड पर होंगी. देखना ये है कि क्या वह आज की रात अपने खेल को उस लेवल पर ले जा सकेंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं

23:41 (IST)

दोनों टीमों ने आक्रामक रवैया अपनाया हुआ है लेकिन ये भी सच है कि जापान बेल्जियम के पाले में गेंद बरकरार रखने में सफल हो रहा है

23:33 (IST)

शुरुआती मिनट में ही जापान के मकोटो हसाबे ने बॉक्स के टॉप पर से जोरदार शॉट लगाया जो गोल पोस्ट के करीब से गुजर गया. हालांकि बेल्जियम के गोलकापर थिबॉट कटरेआ मुस्तैद थे

23:28 (IST)

पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है

बेल्जियम की टीम को सोमवार को विश्व कप प्रीक्वार्टर फाइनल में जापान से भिड़ना है और ऐसे में ड्राइस मर्टेंस ने अपनी टीम को एशियाई टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता से बचने के प्रति चेताया है. बेल्जियम की टीम विश्व कप में छुपी रुस्तम साबित हुई है और उम्मीद की जा रही है कि टीम नॉकआउट में आगे बढ़ने में सफल रहेगी.


रोबर्टो मार्टिनेज की टीम ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल किया जिसके बाद अब टीम को अंतिम 16 के मुकाबले में जापान से भिड़ना है. मर्टेंस ने हालांकि अपनी टीम को चेताया है कि यूरो 2016 का क्वार्टर फाइनल नहीं दोहराया जाए जब बेल्जियम की टीम प्रबल दावेदार होने के बावजूद वेल्स के खिलाफ 1-3 से हार गई थी. मर्टेंस ने कहा, ‘मुझे वेल्स के खिलाफ हुआ मैच याद है.’ उन्होंने कहा, ‘सभी को लग रहा था कि हम आगे बढ़ेंगे, कोई समस्या नहीं थी. और अचानक हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए.’

मर्टेन्स ने कहा, ‘हम जापान को कमतर नहीं आंकने वाले क्योंकि उनकी टीम मजबूत है. अगर वे यहां तक आए हैं तो इसका मतलब है कि उनकी टीम अच्छी है.’ बेल्जियम ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच के लिए अपनी टीम में नौ बदलाव किए थे और उम्मीद की जा रही है कि मार्टिनेज एक बार फिर उसी शुरुआती एकादश के साथ उतर सकते हैं जिसने पनामा और ट्यूनीशिया के खिलाफ एकतरफा जीत के दौरान प्रभावित किया था. रूस में अब तक नौ गोल दाग चुकी बेल्जियम की टीम मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाली टीम है.