view all

22 साल बाद अर्सेन ने किया आर्सेनल क्लब छोड़ने का ऐलान

वेंगर ने शुक्रवार को बयान जारी करके अपने जाने की बात की पुष्टि की और क्लब को उन्हें यह मौका देने के लिए धन्यवाद दिया

FP Staff

आर्सेनल क्लब के साथ 22 साल तक जुड़े रहने के बाद उनके लेजेंडरी मैनेजर अर्सेन वेंगर ने पद से हटने का ऐलान कर दिया. फ्रांस के रहने वाले अर्सेन  1996 से टीम के साथ जुड़े थे. वेंगर ने शुक्रवार को बयान जारी करके अपने जाने की बात की पुष्टि  की और  क्लब को उन्हें यह मौका देने के लिए धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा, 'सभी तरह से सोचने के बाद और क्लब के बातचीत करने के बाद मुझे लगता है कि  क्लब छोड़ने का यह सही समय है. इस सीजन के अंत के बाद मैं इस पद से इस्तीफा दे दूंगा. मैं खुद को इतने सालों तक  क्लब का हिस्सा रहने के लिए मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. मैं स्टाफ, खिलाड़ियों का, डायरेक्टर्स का और फैंस का शुक्रिया करता हूं जो इस  क्लब को इतना खास बनाते हैं. मैं फैंस ने अपील करता हूं कि वह इसी तरह  क्लब का साथ देते रहे.'


68 साल के वेंगर ने क्लब को तीन बार प्रीमियर लीग का खिताब जिताया. इसके अलावा सात बार एफए कप पर भी कब्जा किया. वेंगर क्लब के साथ सबसे लंबे समय तक जुड़े रहने वाले मैनेजर थे. 1 अक्टूबर 1996 में इस पद को संभालने के बाद वह अब तक 823 मैचों का हिस्सा रहे चुके हैं. हालांकि पिछले दो सीजन से  क्लब के गिरते प्रदर्शन के बाद वह लगातार फैंस के निशाने पर थे.