view all

आईएसएल ड्राफ्ट 2017, अनस इदाथोडिका और युजेनसन लिंगदोह बने सबसे महंगे खिलाड़ी

गोलकीपर सुब्रत पॉल को जमशेदपुर ने 87 लाख में खरीदा

Bhasha

डिफेंडर अनस इदाथोडिका और मिडफील्डर युजेनसन लिंगदोह इंडियन सुपर लीग के खिलाड़ी ड्राफ्ट में आज यहां सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिनके लिए क्रमश: नयी टीम जमशेदपुर एफसी और दो बार के चैंपियन एटीके ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की समान बोली लगाई.

पहले चार दौर में गोलकीपर सुब्रत पाल को जमशेदपुर ने 87 लाख रुपये जबकि राइट बैक प्रीतम कोटल को दिल्ली डाइनामोज ने 75 लाख रुपये में खरीदा.


एटीके के कोच टेडी शेरिनघम ने कहा, ‘‘वह :लिंगदोह: हमारी नंबर एक पसंद था. वह गोल भी कराता है और टीम के लिए महत्वपूर्ण होना चाहिए. ’’ जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच स्टीव कोपेल ने कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों को चुनना प्राथमिकता था. विदेशी खिलाड़ियों के चयन पर फैसला जल्द ही किया जाएगा. हमारी टीम बेहतरीन और हमने अच्छे खिलाड़ी चुने हैं.’’ मुंबई सिटी एफसी ने स्ट्राइकर बलवंत सिंह को तीसरे दौर में 67 लाख रुपये और गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य :64 लाख: को चौथे राउंड में खरीदा. केरल ब्लास्टर्स ने रिनो एंटो को 63 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

एफसी गोवा ने प्रणय हलदर :58 लाख: और नारायण दास :58 लाख: में खरीदा जबकि चेन्नईयिन एफसी ने थोई सिंह के लिए 57 लाख रुपये खर्च किए.

पहले चार दौर के बाद कुल 24 खिलाड़ियों को खरीदा गया.

आईएसएल की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने इससे पहले घोषणा की कि हीरो मोटोकोर्प ने लीग का टाइटिल प्रायोजन तीन साल के लिए बढ़ा दिया है जो 160 करोड़ रुपये का होगा.