view all

अब इस खेल को मिला ओडिशा सरकार का साथ

एआईएफएफ ने ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता किया है

FP Staff

देश में फुटबॉल की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के अनुसार ओडिशा सरकार नेशनल टीम के कैंप की मेजबानी करेगा. जबकि इंडियन एरोज भी आई लीग में अपने घरेलू मैच यहीं खेलेगी. समझौते पर हस्‍ताक्षर भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्‍टेडियम में मौजूद ओडिशा के मुख्‍य नवीन पटनायक की मौजूदगी में किया गया.


एआईएफएफ ने बयान में कहा कि एमओयू के अनुसार, ओडिशा सरकार एआईएफएफ के राष्ट्रीय टीम के शिविरों की मेजबानी करेगा और इंडियन एरोज के घरेलू मुकाबले भी यहीं कराए जाएंगे. ट्रेनिंग के लिए जिम, पूल की सुविधा कलिंगा स्टेडियम परिसर में ही होगी. एआईएफएफ के अध्‍यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि वह खेल के विकास के लिए भारतीय फुटबॉल को जी जान से अपना पूरा समर्थन देने के लिए वह ओडिश सरकार और मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्‍होंने कहा कि उत्‍साह बढ़ाने वाले संकेत हैं कि भारतीय फुटबॉल को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक राज्‍य की सरकारे आगे आ रही हैं. एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि यह समझौता भारतीय फुटबॉल की मदद करेगा. गौरतलब है कि ओडिशा इस  माह हॉकी के बड़े टूर्नामेंट विश्‍व कप की मेजबानी कर रहा है, जो 28 नवंबर से शुरू होने वाली है.