view all

Ind vs Bah, AFC Asian Cup 2019 highlights: बाहरीन की 1-0 से हार, भारत का सपना टूटा

इस मुकाबले में जीत भारत को अगले राउंड में पहुंचा देगी वहीं मैच हारने जाने या ड्रॉ होने के स्थिति परिणाम ग्रुप ए के आखिरी मैच के बाद होगा

FP Staff
23:36 (IST)

यूएई ने थाईलैंड के साथ ड्रॉ खेला. इसके बाद पांच अंको के साथ यूएई ग्रुप ए में टॉप पर रहा. भारत को हराकर तीन अंक हासिल करने के बाद चार अंक के साथ बाहरीन थाईलैंड के साथ दूसरे स्थान पर रहा. लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह अगले राउंड में पहुंच गया वहीं भारत चौथे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया

23:31 (IST)

भारत की आखिरी मिनट में की गई गलती उन्हें भारी पड़ी और इसका खामियाजा उन्हें मैच हार कर चुकाना पड़ा. इंजुरी टाइम के बाद फाइनल स्कोर भारत -0, बाहरीन-1 रहा. तीन अंक हासिल करके बाहरीन अगले राउंड में पहुंच गई है. भारत मैच में बाहरीन के गोल पर एक भी शॉट नहीं ले पाया. बॉल पॉजेशन के मामले में भी भारत 40 प्रतिशन से नीचे रहा. भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

23:22 (IST)

मैच का पहला गोल वो भी बाहरीन की ओर से, 90वें मिनट में प्रणॉय हल्दर ने अल शामसान को फाउल करने के कारण बाहरीन को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया जिसे जमाल रशीद ने गोल में बदला. भारत के लिए अब वापसी बेहद मुश्किल है

23:16 (IST)

85वें मिनट में गुरप्रीत का अच्छा बचाव. यूसुफ ने कॉर्नर से हेडर लिया और लेकिन गुरप्रीत ने राइट हैंड से सैव किया और बड़ा खतरा टाला

23:13 (IST)

79वें मिनट में भारत ने अपना आखिरी सब्सिटियूशन किया और हलीचरण की जगह अनिरुद्ध थापा को मैदान पर उतारा है

23:06 (IST)

73वें मिनट में भारत को बैक पास के लिए फाउल माना गया और बाहरीन को पेनल्टी बॉक्स के अंदर इनजायरेक्ट फ्रीकिक दी गई. भारतीय खिलाड़ियों ने विरोध किया लेकिन फैसला कायम रहा. जमाल राशिद ने शॉट लिया लेकिन उदांता ने ब्लॉक करके भारत के उपर से बड़ा खतरा टाल दिया है. 

22:58 (IST)

भारत के लिए मुश्किल, 62वें मिनट में बाहरीन को डायरेक्ट फ्री-हिट मिली लेकिन जमाल का शॉट सीधे गोलकीपर गुरप्रीत के हाथों में गया. भारत गलतियां करके मौका दे रहा है जो बाहरीन के लिए बढ़त दे सकता है. 

22:48 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही बाहरीन फ्रंट फुट खेलने की कोशिश में है. 52वें मिनट में भारत पर एक बार फिर दबाव बनाने की कोशिश की बाहरीन ने, हालांकि शुभआशीष ने सही इंटरसेप्शन के साथ खतरे को टाल दिया. भारत दूसरे हाफ की शुरुआत में फिर से संघर्ष करते दिख रही है.

22:26 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है और दोनों ही टीमें अब तक गोल करने में नाकाम रही हैं.पहले हाफ में भारत का डिफेंस अच्छा रहा भारत की ओर से डिफेंस में संदेश झिंगन ने शानदार खेल दिखाया और बाहरीन की कोशिशों को नाकाम किया. हालांकि टीम फ्रंट फुट पर कमजोर रही और बाहरीन पर दबाव नहीं डाल सकी. सलमान के सब्सिटियूशन के बाद भारत को संभलने में थोड़ा वक्त लगा. दूसरे हाफ में भारत की कोशिश थोड़ा और अटैकिंग खेल दिखाने की होगी. वहीं दूसरी ओर यूएई और थाईलैंड के मैच का स्कोर पहले हाफ के बाद 1-1 से बराबरी पर है.

22:08 (IST)

33वें मिनट में बाहरीन ने अच्छा मूव बनाया और अहमद जूमा ने लेफ्ट फ्लैंक की ओर से अटैक की कोशिश की उनके पास स्ट्राइकर को पास देने का अच्छा मौका था लेकिन संदेश झिंगन ने अच्छा डिफेंस किया और टेकल करके खतरा टाला

22:06 (IST)

भारत का एक और अच्छा मूव बनाया उदांता ने आशिक को और फिर हलीचरण को पास दिया और सुनील छेत्री को लेफ्ट फ्लैंक की ओर से क्रोस दिया, लेकिन टेकल किया गया और नाकाम रहे स्कोर भारत -0, बाहरीन-0 

21:47 (IST)

13वें मिनट में भारत ने अब अटैक की शुरुआथ की है, पहला मूव बनाया प्रीतम ने, राइट फ्लैंक की ओर से क्रोस दिया स्ट्राइकर अशिक को लेकिन आशिक का हेडर सही जगह नहीं गया और भारत बढ़त बनाने से चूक गया स्कोर भारत -0, बाहरीन-0 

21:44 (IST)

नौवें मिनट में भारत के लिए खतरा बना जब बाहरीन की ओर से अटैक किया गया लेकिन संदेश झिंगन ने बॉल को हेड करके खतरा टाला. भारत इस समय संघर्ष करता दिख रहा, टीम को सलमान के साथ संयोजन बनाने में तोड़ी मुश्किल हो रही है इसी कारण अब तक टीम कोई प्रभावी अटैक नहीं कर पाया है. स्कोर  भारत-0, बाहरीन-0 

21:37 (IST)

भारत को मैच की शुरुआत में ही सब्सिटियूशन की जरूरत पड़ गई है, चोट लगने के कारण अनस की जगह रंजन को मैदान पर लाया गया है, भारत के लिए शुरुआती झटके की तरह उन्होंने ऐसा सोचा नहीं होगा, अब देखना होगा वह किस तरह इससे बाहर आते हैं

21:32 (IST)

भारत के लिए इस मैच में किसी भी हाल में जीत जरूरी है, इस मैच में जीत उन्हें तीन अंक दिलाएंगे और वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे

21:26 (IST)

21:24 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है, भारत आज एएफसी एशियन कप में अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी

शानदार जीत के बाद मिली हार के बावजूद भारत के पास बहरीन के खिलाफ यहां सोमवार को होने वाले एएफसी एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन से नॉकआउट दौर में स्थान सुनिश्चित करने का मौका है. भारत के लिए विश्व रैंकिंग में 113वें स्थान पर काबिज पश्चिम एशियाई टीम के खिलाफ ड्रॉ भी राउंड 16 में क्वालिफाई करने के लिए काफी होगा और 97वीं रैंकिंग की यह टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पहली बार यह करने के लिए बेताब होगी क्योंकि इससे पहले वह 1984 और 2011 में ऐसा करने में विफल रही थी.

भारत 1964 इस्राइल के चरण में उप विजेता रहा था लेकिन टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप में खेला गया था जिसमें चार देशों ने शिरकत की थी जिसमें विजेता का फैसला लीग में जुटाए गए अंकों के आधार पर किया गया था. उस चरण में एक भी नॉकआउट मैच नहीं था. लेकिन सोमवार को हार के बावजूद भारतीय टीम (दो मैचों में तीन अंक) तीसरे स्थान पर रहने वाली चार टीमों में से एक के रूप में नॉकआउट में पहुंच सकती है अगर मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (दो मैचों में चार मैच) की टीम ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अल ऐन में थाईलैंड (दो मैचों में तीन अंक) को पराजित कर दे. हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमों के अलावा छह ग्रुप से तीसरे स्थान पर रहने वाली चार टीमें भी नाकआउट दौर में पहुंचेंगी.