view all

अफगानिस्तान ने पहले टी20 में दी जिम्बाब्वे को मात, जीत के हीरो बने राशिद

शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में राशिद खान ने महज 19 रन देकर 3 विकेट झटके

FP Staff

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रही टी20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बाजी मार ली है. एक बार फिर अफगानिस्तान के जीत हीरो रहे गेंदबाज राशिद खान. पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने महज 19 रन देकर 3 विकेट लेते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

टी20 मैचों की इस सीरीज में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 120 रन ही बना सकी. राशिद खान ने 3 और शराफुद्दीन अशरफ ने 2 विकेट अपने नाम किए. जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 34 रन सोलोमोन मीरे ने बनाए. उनके अलावा मैल्कम वॉलर ने 27 रनों का योगदान दिया.अफगानिस्तान को 121 रनों का आसान लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई.


विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने 20 रन बनाए और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 27 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को 32 गेंद पहले ही जीत दिला दी. नबी ने अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ 1 विकेट भी लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा और आखिरी टी20 मैच आज (मंगलवार) भारतीय समय के मुताबिक रात8.30 बजे खेला जाएगा.