view all

अय्यर की कप्‍तानी में चहल करेंगे 'टेस्‍ट' की तैयारी

चयन समिति ने इंडिया ए और इंडिया बी टीम की घोषणा कर दी है

FP Staff

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टेस्ट प्रारूप के लिए तैयार करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रहे दो चार दिवसीय मैचों के लिए सोमवार को भारत ए टीम में जगह दी. कोलकाता में हुई चयन समिति की बैठक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय दो मैच, चार टीमों के बीच यानी साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ होने वाले वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए और इंडिया बी टीम की घोषणा कर दी गई है.

सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम इंडिया के अहम सदस्य चहल ने दिसंबर 2016 (हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्राफी) से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन और खासकर कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह इस लेग स्पिनर को पांच दिवसीय मैचों की टीम में भी चाहते हैं.


चार दिवसीय दोनोंं मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 4 से 7 अगस्‍त और दूसरा मैच 10 से 13 अगस्‍त तक खेला जाएगा. हालांकि सीरीज का पहला मैच बेलगाम में होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की संभावना के कारण इसे भी बेंगलुरु ही स्‍थानांतरित कर दिया गया.

भारत ए की कमान श्रेयस अय्यर को दी गई है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय दो मैचों की सीरीज और चार टीमों के बीच वनडे सीरीज में टीम की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. वहीं इंडिया बी की कप्‍तानी मनीष पांडे करेंगे. चार टीमों की यह सीरीज 17 अगस्‍त से 29 अगस्‍त तक विजयवाड़ा में खेली जाएगी. इंडिया ए और बी साउथ अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेलेंगी.

चार टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज में संजू सैमसन की इंडिया ए टीम में वापसी हुई है, जो यो यो टेस्‍ट में फेल होने के कारण इंग्‍लैंड दौरे पर नहीं जा सके. अब जब सैमसन इंडिया ए में हैं तो ईशान किशन इंडिया बी की ओर से विकेटकीपिंग करेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत ' ए ' (साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए): श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ , रविकुमार समर्थ , मयंक अग्रवाल , अभिमन्यु ईश्वरन , हनुमा विहारी , अंकित बावने , कोना भरत , अक्षर पटेल ( पहला मैच) / शाहबाज नदीम (दूसरा मैच), युजवेंद्र चहल , जयंत यादव , रजनीश गुरबानी , नवदीप सैनी , अंकित राजपूत और मोहम्मद सिराज.

चार टीमों की वनडे सीरीज :

भारत ' ए ': श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ , आर समर्थ , सूर्यकुमार यादव , हनुमा विहारी , नितीश राणा , सिद्धेश लाड , संजू सैमसन , मयंक मार्कंडेय , के गौतम , कृणाय पंड्या , दीपक चाहर , मोहम्मद सिराज , शिवम मावी और खलील अहमद.

भारत ' बी ': मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल , एआर ईश्वरन , शुभमन गिल , दीपक हुड्डा , रिकी भुई , विजय शंकर , इशान किशन , श्रेयस गोपाल , जयंत यादव , डीए जडेजा , सिद्धार्थ कौल , प्रसिद्ध कृष्णा , कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी.