view all

युवराज ने अपने रिटायरमेंट पर फिर दिया बयान, बताया कब क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

युवराज सिंह ने कहा कि वह इस साल के अंत तक अपने करियर पर कोई ना कोई फैसला कर लेंगे

FP Staff

लगातार संन्यास के सवालों पर घेरे जाने के बाद आखिरकार युवराज सिंह ने उस पर अपना रुख साफ कर दिया. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक संन्यास पर फैसला लेंगे. युवराज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था. युवराज सिंह पिछले साल जून के बाद से टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं.

युवराज सिंह ने कहा कि ‘यह साल बीत जाने के बाद वह अपने करियर को लेकर जरुर कोई फैसला करने वाले हैं. सभी को एक समय के बाद फैसला करना होता है. मैं साल 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं और इस बात को करीब 17-18 साल हो गए हैं. ऐसे में मैं 2019 के बाद जरुर कोई फैसला करुंगा.

36 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह करीब दो दशक से भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्हें किसी न किसी दिन रिटायर होना ही है.

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को विश्व विजेता बनाने में युवराज सिंह का अहम रोल रहा। इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इसी टूर्नामेंट के बाद युवराज उन्हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने घेर लिया. वो लंबे समय तक मैदान से दूर रहे लेकिन फिर वापसी की.