view all

टीम इंडिया में सेलेक्शन के पहले ही बीसीसीआई कराएगी 'यो-यो' टेस्ट

'यो-यो' टेस्टमें फेल होने के कारण अंबाती रायुडू और मोहम्मद शमी हो गए टीम इंडिया से बाहर

FP Staff

हाल ही में फिटनेस के ‘यो-यो’ टेस्ट को लेकर हंसी की पात्र बनी बीसीसीआई ने सफाई दी है कि यह इकलौता मौका है जब फिटनेस टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने का ऐलान किया गया है अन्यथा पहले फिटनेस टेस्ट होने से बाद ही टीम के सेलेक्शन का ऐलान किया जाता है.

दरअसल पहले अफदानिस्तान टेस्ट के लिए चुने गए मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर वनडे टीम के चुने गए अंबाती रायुडू को ‘यो-यो’ टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है.


इस बात को लेकर बीसीसीआई की काफी आलोचना हो रही है कि आखिर सेलेक्शन से पहले ही फिटनेस टेस्ट नहीं कराया गया.

अब बीसीसीआई के जनरल मैनेजर ( क्रिकेटे ऑपरेशंस ) सबा करीम का कहना है कि आईपीएल के चलते फिटनेस टेस्ट पहले नही कराया गया था और खिलाड़ियोंके लॉजिस्टिक्स का इंतजाम करने के लिए टीम का ऐलान जल्दी किया गया. इंडियन ऐक्सप्रैस की खबर के मुताबिक, सबा करीम का कहना है, ‘सुरेश रैना और युवराज सिंह के मामलों में आपने देखा होगा कि फिटनेस टेस्ट को सेलेक्शन से पहले करा लिया गया था. चाहे इंडिया ए का सेलेक्शन हो याफिर टीम इमडिया का, खिलाड़ियों को पता होता है कि फिटनेस्ट टेस्ट से गुजरने के बाद ही वह सेलेक्शन का दावा पेश कर सकते हैं.’