view all

टेस्ट में साहा पहली पसंद, पार्थिव को करना पड़ेगा इंतजार: गांगुली

चयनसमिति के अध्यक्ष एम.एस.के प्रसाद ने भी साहा का समर्थन किया

IANS

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कि पार्थिव पटेल को टेस्ट टीम के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा पहली पसंद के तौर पर टीम में बने रहेंगे. साहा ने ईरानी कप में गुजरात के खिलाफ शेष भारत की तरफ से खेलते हुए पहला दोहरा शतक मार उसे  खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई.

गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में साहा के चोटिल होने के बाद टीम में वापसी करते हुए बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था. पार्थिव ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में 143 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.


लेकिन गांगुली का मानना है कि पार्थिव का घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन काफी देर बाद और तब आया है जब साहा इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गांगुली ने कहा, ‘पार्थिव घरेलू सीजन में काफी सफल रहे हैं, लेकिन टेस्ट में रिद्धिामान साहा पहली पसंद हैं. पार्थिव को इंतजार करना पड़ेगा.’

साहा ईरानी कप मैच की पहली पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 203 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

चयनसमिति के अध्यक्ष एम.एस.के प्रसाद ने भी साहा का समर्थन किया है. प्रसाद ने कहा, ‘हमने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी चोट से वापसी करेगा उसे घरेलू सीजन खेलना होगा और यह उनके लिए सबसे अच्छा मौका होगा. इस समय साहा और पार्थिव नंबर-1 और नंबर-2 हैं. सिर्फ फिटनेस के कारण ही हमने साहा को यहां खेलने का मौका दिया.’

वहीं ईरानी कप की फाइनल में 203 रन की पारी खेलने के बाद साहा ने कहा कि भारत के पूर्व सालमी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की लॉफ्टेड शॉट खेलने की सलाह से उन्हें फायदा हुआ.

साहा ने कहा कि ‘मैंने अपनी पारी में जितने शॉट्स खेले उसमें से अधिकतर लॉफ्टेड शॉट्स थे. सहवाग ने मुझसे कहा था कि अगर में अपनी पारी की शुरुआत में कुछ बाउंड्री लॉफ्टेड शॉट्स से लगा दूंगा तो मुझ पर से दवाब कम होगा और गेंदबाज को भी परेशानी होगी.’