view all

..अब इस पारी से धमाल मचाया प्रणव धनावडे ने

इंटर कॉलेज मैच में झुंझुनवाला कॉलेज की तरफ से खेलते हुए प्रणव ने 236 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 35 चौके और 3 छक्के भी लगाए

FP Staff

1009 रन बनाकर सनसनी फैलाने वाले प्रणव धनावडे ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको चौका जिया. लंबे समय से शांत पड़ा प्रणव का बल्ला आखिरकार चल पड़ा और उन्होंने एक दिन में 236 रनों की पारी खेल डाली.  प्रणव ने अपनी 1009 पारी की सालगिरह के मौके पर धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है.

इंटर कॉलेज मैच के दौरान प्रणव ने यह कारनामा कर दिखाया है. प्रणव ने झुंझुनवाला कॉलेज के लिए खेलते हुए गुरु नानक कॉलेज के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा. अपने 236 रनों की पारी में उन्होंने 35 चौके और 3 छक्के भी लगाए. पिछले कुछ समय से प्रणव का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा था. बीच में ऐसी भी खबरें आ रही थी कि प्रणव ने निराश होकर क्रिकेट छोड़ दिया है. अब उनकी इस पारी को उनकी वापसी के तौर पर गिना जा सकता है.


गुरु नानक कॉलेज के खिलाफ एक बार फिर प्रणव का बल्ला जमकर बोला. खराब फॉर्म से जूझ रहे प्रणव को इस पारी से जरूर राहत मिली होगी.

प्रणव ने डेढ़ साल पहले इंटर स्कूल मैच में 1009 रन बनाए थे और 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है. उन्होंने ब्रिटेन के एईजे कोलिन्स का क्लार्क हाउस के खिलाफ नॉर्थ टाउन में 1899 में बनाए गए नाबाद 628 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उसके इसी रिकॉर्ड को देखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने उन्हें पांच साल तक 10,000 रुपए वार्षिक स्कॉलरशिप देना की घोषणा की थी.