view all

वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स: जिम्बाब्वे की हार से जगीं अफगानिस्तान और आयरलैंड की उम्मीदें

यूएई के हाथों रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हार कर जिम्बाब्वे हुआ वर्ल्ड कप में क्वालिफाइ करने की रेस से बाहर

FP Staff

इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्डकप के लिए क्वलिफाइ करने की जंग अब और रोचक हो गई है.  जिम्बाब्वे के  यूएई के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हारकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया और अब अफगानिस्तान और आयरलैंड 2019 के विश्व कप क्रिकेट में जगह बनाने के लिए रास्ते खुल गए हैं.


बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में 40 ओवर में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को सुपर सिक्स मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी. मैच जीतने पर वह वेस्टइंडीज के साथ विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहता.

लेकिन क्रेग एरविन मैन ऑफ दि मैच बने मोहम्मद नवीद की गेंद पर केवल दो ही रन ले पाए जिसके साथ घरेलू टीम की उम्मीदें धराशायी हो गयीं.

इससे पहले यूएई ने47.5 ओवर में सात विकेट खोकर235 रन बनाए थे.

उसकी तरफ से रमीज शहजाद ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए.

शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड हरारे के ही मैदान पर भिड़ेंगे और विजेता टीम 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप में जगह बनाएगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)