view all

Women world T20 2018: इन खिलाड़ियों के अनुभव पर होगी भारत की जीत की जिम्मेदारी

FP Staff

राज भले ही मंधाना और हरमनप्रीत कौर की तरह विस्फोटक बल्लेबाज ना हों लेकिन उनके पास 82 टी20 मैचों का अनुभव है. साथ ही मिताली राज 36.88 के औसत से सबसे ज्यादा 2176 रन बना चुकी हैं. उनके बल्ले से कुल 15 अर्धशतक निकले हैं. टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि मिताली एक बार फिर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाएं

इंडिया की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर वीमेंस क्रिकेट की सबसे बड़ी हिटर्स में से एक हैं. इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में 27.91 के औसत से 1703 रन बनाए हैं. 7 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में हरमनप्रीत ने नाबाद 62 रन बनाकर टीम इंडिया को जानदार जीत दिलाई थी. हरमनप्रीत कौर ने किया सुपर लीग में भी 7 पारियों में 164 रन बनाए थे. कई मौकों पर हरमनप्रीत ने तेजी से बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे वर्ल्ड टी20 में भी उनसे यही उम्मीद होगी.


बाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया की तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं. मंधाना ने पिछले एक साल में दिखाया है कि वो अपने आक्रामक तेवरों से विरोधी टीम को पलभर में ढेर कर सकती हैं.इंग्लैंड में हुई किया सुपर लीग में मंधाना की आंधी आई थी. मंधाना इस लीग की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थीं और उन्होंने 9 मैचों में 60.14 की औसत से 421 रन बनाए थे. इस दौरान मंधाना के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक भी निकले. खास बात ये है कि मंधाना ने 174.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में मंधाना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. 45 पारियों में उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं.

एकता बिष्ट टीम की सबसे अहम गेंदबाजों में से है.एकता अब तक 16 मैचों में 17.27 के औसत से 29 विकेट ले चुके हैं. वह आईसीसी महिला और टी20 टीम का हिस्सा बनने वाली एकलौती भारतीय खिलाड़ी है. इसके अलावा एकता किसी भी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं.