view all

Women Tri series, IND vs ENG T20 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्‍टार पर

भारत सीरीज का अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को खेलेगी

FP Staff

ट्राई सीरीज से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम सीरीज का अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ  बुधवार को खेलेगी. भारत सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई है ऐसे में उसकी कोशिश जीत के अंत करने की होगी.

ट्राई सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करने तीसरे मैच में उतरी भारतीय टीम को एक बार से निराशा हाथ लगी थी. स्कट की हैट्रिक और बेथ मूनी की तूफानी बल्लेबाजी के आगे भारतीय टीम टिक नहीं पाई. सीरीज के अपने तीसरे मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से मात दी. भारत इससे पहले अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से और दूसरे मैच में इंग्लैंड से हार चुका था. इस हार के साथ भारत सीरीज से बाहर हो चुका है.


मैच की जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस1 /HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे