view all

Women Tri series, IND vs ENG T20 : पूजा वस्त्राकार ने माना, यार्कर और स्लोअर गेंदों में करना होगा सुधार

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले 18 साल की ऑलराउंडर ने कहा, हमें स्टंप पर गेंदबाजी करने की जरूरत है

Bhasha

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकार ने स्वीकार किया कि उन्हें अपनी डेथ गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है. पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में पदार्पण करने वाली 18 साल की पूजा ने सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं.

टी-20 ट्राइ सीरीज में गुरुवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पूजा ने कहा, ‘डेथ ओवरों में मुझे अपनी फुल लेंथ की गेंदों में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि लेंथ गेंदों पर मेरे खिलाफ रन बनते हैं. इसलिए मुझे यार्कर और धीमी गेंदों पर सुधार करना होगा.’


गुरुवार को होने वाला मैच महज औपचारिकता भर है, क्योंकि भारत पहले ही अपने तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘टीम बैठकों में कई बार हम बात करते हैं कि हमें स्टंप पर गेंदबाजी करने की जरूरत है. अगर वे (बल्लेबाज) चूक जाएं तो वे बोल्ड हो सकते हैं.’ पूजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, लेकिन भारत ने यह मैच गंवा दिया था.