view all

ICC Women's World T20: हरमनप्रीत कौर की आंधी में उड़ गए कई रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में हरमनप्रीत कौर ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए

FP Staff

महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला जमकर बोला, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 194 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत के इस स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका कप्तान हरमनप्रीत कौर की रही जिन्होंने महज 51 गेंदों में 103 रन की पारी खेलकर भारतीय पारी को मजबूत पोजिशन पर पहुंचा दिया.

103 रन की इस पारी में हरमनप्रीत कौर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. हरमनप्रीत ने अब टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वह टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी कप्तान हैं.


 

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में कुल आठ छक्के जड़े. अब वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी भी बन गई हैं.

भारतीय पारी में 40 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद उनके और जेमिमा रोड्रिग्ज के बीच 134 रन की पार्टनरशिप हुई. यह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

रोड्रिग्स ने अर्द्धशतकीय पारी खेली और अब वह टी20 क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाने वाली भारत की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने यह पारी 18 सील 65 दिन की उन्र में खेली है . इससे पहले यह रिकॉर्ड पूनम राउत के नाम था.