view all

Women World Cup 2018 : प्रैक्टिस मैच में जमकर चला हरमनप्रीत का बल्ला

टी 20 वर्ल्ड कप के पहले प्रैक्टिस मैच में भारत ने इंग्लैंड को दी 11 रन से मात

FP Staff

महिला टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया ने अपनी ताकत का अहसास प्रैक्टिस मुकाबले में करा दिया है.कप्तान हरमनप्रीत कौर की 32 गेंदों पर नाबाद 64 रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ने आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के प्रैक्टिस मैच में बुधवार को इंग्लैंड को 11 रन से हरा दिया है.

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए जिससे भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड क 145 रन का टेरगेट दिया.


इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट पर 133 रन पर ही रोक दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेनियली वाइट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. भारत की तरफ से पूनम यादव ने तीन जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने दो- दो विकेट्स हासिल किए.

भारतीय पारी हरमनप्रीत के इर्द गिर्द घूमती रही. शुरुआत में टीम इंडिया बेहद नाजुक हालत में पहुंच गई थी उन्होंने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि भारत स्मृति मंदाना (13), जेमिमा रोड्रिग्स (21), मिताली राज (18), वेदा कृष्णमूर्ति (तीन) और डी हेमलता (शून्य) के विकेट गंवाकर पांच विकेट पर 70 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था.

हरमनप्रीत ने दीप्ति शर्मा (18) के साथ छठे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

(Input -Bhasha)