view all

Women's T20 Asia cup 2018 : भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ करेगी अपने अभियान का आगाज

रविवार से महिला टी20 एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल 10 जून को खेला जाएगा.

FP Staff

आईपीएल खत्‍म हो चुका है और अब समय है महिला क्रिकेट का. मलेशिया की मेजबानी में रविवार से महिला टी 20 एशिया कप का आगाज होने जा रहा है और भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ अपने उद्घाटन मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टूर्नामेंट में भारत और मलेशिया सहित श्रीलंका, बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और थाइलैंड की टीम हिस्‍सा ले रही हैं. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा और ग्रुप की दो शीर्ष टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है. 2012 से एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, इससे पहले वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. टूर्नामेंट का फाइनल 10 जून को खेला जाएगा.


2016 में पाकिस्‍तान को हराकर भारत ने जीता था खिताब

पिछली बार भारत ने चिर प्रतिद्ंवद्वी पाकिस्‍तान को फाइनल में 17 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था. मिताली राज ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन जड़े थे. मिताली ने 220 रन बनाए थे. जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. इससे पहले 2012 में भी भारत ने पाकिस्‍तान को 18 रन से हराकर खिताब जीता था.

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर कप्‍तान, तानिया भाटिया विकेटकीपर, एकता बिष्‍ट, राजेश्‍वरी गायकवाड़, झूलन गोस्‍वामी, वेदा कृष्‍णामूर्ति, स्‍मृमि मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, अनुजा पाटिल, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज , दीप्ति शर्मा, पूजा वस्‍त्राकर, पूनम यादव

भारत के मुकाबले

भारत बनाम मलेशिया- 3 जून

भारत बनाम थाइलैंड- 4 जून

भारत बनाम बांग्लादेश- 6 जून

भारत बनाम श्रीलंका -7 जून

भारत बनाम पाकिस्तान- 9 जून