view all

महिला विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल्स: चिली को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम ने चिली को 1-0 से हराया

FP Staff

भारतीय टीम ने चिली को 1-0 से हराकर एफआईएच महिला हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुकाबले का एकमात्र गोल प्रीति दुबे ने 38वें मिनट में किया और भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई.

भारतीय टीम का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे मैच में अमेरिका ने 4-1 से उसे हराया था. पहले क्वार्टर में भारत और चिली दोनों ही टीमों ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने का प्रयास किया.


चिली को चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जबकि भारत ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भुनाने में कामयाबी किसी टीम को नहीं मिली. सफलता भारत को तीसरे क्वार्टर में मिली जब प्रीति ने रानी के पास पर शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला दी.

मुकाबले में रेणुका यादव को पीला कार्ड दिखाया गया जिसके कारण चौथा क्वार्टर भारत को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. भारतीय टीम अपने अंतिम पूल-बी मुकाबले में रविवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी.