view all

साल भर में दूसरी बार भारत में सीरीज खेलने आएगी इंग्लैंड की महिला टीम

तीन वनडे मुकाबले मुंबई और तीन टी20 मुकाबले गुवाहाटी में खेले जाएंगे

FP Staff

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 22 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा.

दोनों टीमें चार मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी.  बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक प्रैस रिलीज जारी करके में कहा ,‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड तथा वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आगामी पेटीएम सीरीजद के कार्यक्रम की घोषणा की है. इसमें कहा गया,‘ सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे जो सुबह नौ और 10 बजे से शुरू होंगे.’


तीनों वनडे वानखेड़े स्टेडियम पर होंगे जबकि टी20 मैच बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम पर चार , सात और नौ मार्च को खेले जाएंगे.इससे पहले इंग्लैंड टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 18 फरवरी को अभ्यास मैच भी खेलेगी.

पिछले एक साल में इंग्लैंड की महिला टीम का यह दूसरा भारत दौरा होगा. इसस पहले पिछले साल यह टीम टी2-0 ट्राइ सीरीज औक एक बाइलेटरल वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी. ट्राइ सीरीज में इंग्लिश टीम उपविजेता रही थी जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज करी थी. भारतीय महिला टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में है जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मुकबलों की सीरीज खेलनी है.