view all

महिला एशिया कप: भारत- पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला

मुकाबले में पाकिस्तान को पटकनी देने की कोशिश करेगा भारत

IANS

4 दिसंबर को क्रिकेट के मैदान पर फिर से भारत- पाकिस्तान आमने- सामने होंगे. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी विरोधी के बीच महिला टी-20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.


भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है. उसने 2012 में चीन में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारतीय फैंस के लिए एक अच्छा रिकॉर्ड ये भी है कि महिला एशिया कप का खिताब हर बार भारतीय टीम ने ही जीता है. 2004, 2005, 2006, 2007 में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.

एशिया कप 2004 से 2008 तक 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन चार साल बाद 2012 में इसे टी-20 फॉर्मेट में बदल दिया गया. इस बार भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. उम्मीद है कि ये जीत का सिलसिला इस बार भी बरकरार रहेगा.