view all

2019 में क्या फिर से साउथ अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन कराने का 'रिस्क' लेगी बीसीसीआई!

2019 में भारत में आम चुनाव के चलते आईपीएल के आयोजन में हो सकती है दिक्कत, 2009 के चुनाव के दौरान साउथ अफ्रीका में हुआ था आयोजन

FP Staff

आईपीएल के इस साल के सीजन के लिए तो बीसीसीआई ने तैयारियों शुरू कर ही दी हैं लेकिन बोर्ड के भीतर उसके अगले सीजन यानी साल 2019 के सीजन का खाका भी तैयार हो रहा है. साल 2019 भारत के लिए काफी अहम साल है क्यों उस साल देश में आम चुनाव होने वाले हैं.

देश की राजनीतिक पार्टिंया तो 2019 के लिए तैयारी कर ही रही है लेकिन बीसीसीआई भी उस वक्त के लिए कमर कस  रही है और टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक बार साउथ अफ्रीका में भारत की मिलियन डॉलर लीग यानी आईपीएल का आयोजन हो सकता है.


10 साल पहले 2009 के आम चुनाव के दौरान भारत सरकार ने आम चुनाव के मद्देनजर आईपीएल के आयोजन के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार करते हुए बोर्ड से आईपीएल के आयोजन की तारीखे बदलने को कहा था. उस वक्त बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम में बदलाव ना करते हुए लीग को भारत से बाहर यानी साउथ अफ्रीका में आयोजित कराया था.

2019 में एक बार फिर ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं और साउथ अफ्रीका में एक बार फिर से आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है. खबर के मुताबिक हालांकि अभी तक ऑन रिकॉर्ड बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच में इस मसले को लेकर कोई बात नहीं हुई है लेकिन पर्दे के पीछे दोनों बोर्ड्स के बीच इस संभावना को लेकर सलाह मशविरा जारी है.

हालांकि ऐसे हालात ऐसे 2014 में भी बने थे. तब आम चुनाव के दौरान बोर्ड ने पूरी लीग को देश के बाहर आयोजित कराने की बजाय टूर्नामेंट का एक हिस्सा यूएई में आयोजित कराया था. 2009 में बोर्ड ने साउथ अफ्रीका में जब लीग का आयोजन कराया था उसके बाद पैसों के हिसाब-किताब को लेकर बीसीसीआई मुश्किल में भी फंसी थी और यह मामला अब भी भारत के प्रवर्तन निदेशालय के पास है. ऐसे में बोर्ड साउथ साउथ अफ्रीका में एकबार फिर से आईपीएल का आयोजन कराने से पहले इस पहलू पर भी विचार करेगा.