view all

क्या बीसीसीआई की लापरवाही से रिद्धिमान साहा का करियर खत्म होने वाला है!

पिछले दो महीने से चोटिल चल रहे देश के नंबर वन विकेटकीपर अब कंधे को ऑपरेशन के लिए यूके रवाना होंगे

FP Staff

बुधवार को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे पर पहले तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टीम में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के साथ नए खिलाड़ी रिषभ पंत को भी जगह दी गई है. यानी इंग्लैंड की इस बड़ी सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचो में भारतीय टीम अपने नंबर वन विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के बिना खेलेगी जो कि चोटिल होने की वजह से टीम में नहीं चुने जा सके हैं.


अब सवाल यह है कि क्या साहा बाकी बचे दो टेस्ट के लिए भी फिट होकर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे?  और अगर नहीं हो सकेंगे तो क्या उनके अंगूठे की चोट इतनी बड़ी है जिसके आईपीएल के बाद से वह क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आ सके हैं और अगर है तो फिर क्या उनके इलाज में कोई कोताही बरती गई है? ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब बीसीसीआई या उसके सेलेक्टर्स तो खुलकर तो नहीं दे हे हैं . लेकिन खबर है कि साहा की असल चोट अंगूठे में नहीं बल्कि कंधे में है. यह चोट इतनी खतरनाक है कि साहा के करियर को भी खत्म कर सकती है.

पीटीआई ने बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि साहा अगले महीने कंधे के ऑपरेशन के लिए यूके रवाना होंगे और उनके अगले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने  पर सवालिया निशान लग रहे हैं.इस अधिकारी के मुताबिक साहा की चोट के इस तरह से बिगड़ने की वजह  एनसीए के फिजियो भी हैं . 'अब सर्जरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. सर्जरी के बाद वह दो महीने तक बल्ला नहीं उठा सकते हैं और उसके बार उनकी रिकवरी का दौर शुरू होगा.'

साहा को यह चोट सबसे पहले साउथ अफ्रीका के दौरे पर एक कैच लपकते वक्त लगी थी. इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा.

साहा रिहेब प्रोगाम के लिए एनसीए चले गए जहां लापरवाही का ऐसा दौर शुरू हुआ जिसने उनके करियर को ही खतरे में डाल दिया है.