view all

सेलेक्शन कमेटी से क्यों नाराज हो गया है टीम इंडिया का मैनेजमेंट!

करुण नायर और मुरली विजय को टीम इंडिया से बाहर करने के बाद सेलेक्शन कमेटी पर लगें हैं संवादहीनता के आरोप

FP Staff

वेस्टइंडीज की टीम भार तौरे पर है और एक टेस्ट खत्म हो चुका है लेकिन इस दौरे से ज्यादा भारतीय क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी की चर्चा हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम चुनने के बाद पहले टीम से ड्रॉप हुए करुण नायर ने सेलेक्शन कमेटी पर संवादहीनता का आरोप लगाया था और फिर एक और बल्लेबाज मुरली विजय ने भी ऐसे ही आरोप लगाए.

इन आरोपों के दबाव में आई सेलेक्शन कमेटी के चीफ मएसके प्रसाद को भी सामने आकर सफाई देनी पड़ी और खबर आई है कि टीम मैनेजमेंट इस मसले पर सेलेक्शन कमेटी से खफा है.


समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक शख्स ने कहा है कि, ‘इस विवाद के बाद यह साफ हो गया है कि या तो खिलाड़ी झूठ बोल रहे हैं या सेलेक्टर्स सच नहीं बोल रहे हैं. बीसीसीआई को अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे कप्तान, खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स को आमने सामने बिठाकर मीटिंग करनी चाहिए ताकि सारी बातें साफ हो सकें.’

खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई को चली रही प्रशासकों की समिति ने भी इस मसले पर ज्यदा गौर नहीं किया है और यही बात टीम मैनेजमेंट को खटक रही है.

भारतीय टीम में कप्तान, कोच, उप्कप्तान को ही मुख्यत: टीम मैनेजमेंट का हिस्सा माना जाता है.