view all

जीत किसी को मिली, हार किसी की हुई..लेकिन धोनी से नाराज हो गए हरभजन! जानिए क्यों...

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद हरभजन ने ट्वीट कर कसा धोनी पर तंज

FP Staff

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली ने बेहद रोमांचक मुकाबले में जारखंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. आकिरी ओवर्स में दो विकेट से हुई दिल्ली की इस जीत ने टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह को नाराज कर दिया है. और हरभजन की नाराजगी किसी टीम से नहीं बल्कि उस खिलाड़ी से है जो इस मुकाबले में खेला ही नहीं. वह खिलाड़ी है टीम इंडिया के के पूर्व कप्तान एमएस धोनी.


इस रोमांचक मुकाबले में झारखंड की हार के बाद हरभजन ने ट्वीट कर धोनी पर अपना गुस्सा निकाला. हरभजन का कहना है , ‘ कप्तान गौतम गंभीर को बधाई, दिल्ली को बधाई औप पवन नेगी को बधाई. लेकिन कौन जानता है कि अगर धोनी इस मैच में खेल रहे होते तो भी क्या ही नतीजा होता? झारखंड ने धोनी को बहुत मिस किया होगा.’

दरअसल यह मुकाबला था ही ऐसा जिसमें धोनी की मौजूदगी फर्क पैदा कर सकती थी. 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एक वक्त 149 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन पवन नेगी र नवदीप सैनी ने आखिरी वक्त तक टिक कर अपनी टीम को जीत दिला थी.

भारत के चीफ सेलेक्टर का कहना था कि धोनी विजय हजरे ट्रॉफी में खेलेंगे लेकिन बाद में धोनी ने इससे इनकार कर दिया था.