view all

आखिर क्यों नहीं हुआ दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

अब तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान चुनी जाएगी टीम

FP Staff

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. इसी बैठक में चयन समिति को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन करना था. लेकिन चयन समिति ने यह काम टाल दिया. चयन समिति द्वारा दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम नहीं चुनने की मुख्य वजह यह रही कि बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी नागपुर नहीं पहुंच पाए थे.

हालांकि श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी कई चौंकाने वाली बातें रहीं. जैसे विराट कोहली को आराम दिया जाना और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी मिलना. लेकिन ज्यादा उत्सुकता इस बात को लेकर थी कि दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम में किस को  शामिल किया जाएगा और किसका पत्ता कटेगा.


डेक्कन क्रानिकल में छपी रिपोर्ट के अनुसार चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और सरनदीप सिंह नागपुर में थे. जहां सोमवार को ही भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी. मैच के बाद चयन समिति ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मुलाकात की. फ्लाइट में देरी की वजह से बीसीसीआई सचिव चौधरी मुंबई में ही फंस गए थे और दोपहर में नागपुर नहीं पहुंच पाए, जहां टीम होटल में चयन के लिए बैठक होनी थी.

माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन अब भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान होगा, जो दो दिसंबर से दिल्ली में खेला जाएगा.