view all

West Indies vs Sri Lanka, 1st Test, Day 2: वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन ही मैच पर बनाई मजबूत पकड़

दूसरे दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका तीन विकेट खोकर 31 रन बना चुकी थी और 383 रनों से पिछड़ रही

FP Staff

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 414 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. शेन डोरिच के शतक के बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका टीम को शुरुआती झटके देकर उनके टॉप ऑर्डर को पवेलियन लौटा दिया.

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ. इसके बाद 9.1 ओवर में वेस्टइंडीज ने अपने कुल स्कोर में 22 रन ही जोड़े थे कि एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला. मैच के शुरुआती दो सेशन में वेस्टइंडीज की टीम 52 ओवर में केवल 104 रन ही बना पाई. डोरिच और बिशू की सातवें विकेट की इस साझेदारी ने श्रीलंका को बहुत परेशान किया. 40 रन बनाकर बिशू लकमल की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद तीसरे सेशन में श्रीलंका ने थोड़ी तेजी दिखाई 18 ओर में 64 रन बनाए और आठ विकेट खोकर 414 रनों पर उन्होंने अपनी पारी घोषित कर दी.


तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कुशल परेरा का कैच रोस्टन चेज ने लपका और वेस्टइंडीज को बड़ी सफलती दी. इसके बाद कुशल मेंडिस ने कप्तान दिनेश चांड़ीमल के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन वो भी चार बनाकर होल्डर के हाथों कैच आउट हो गए. जेसन होल्डर ने एंजेलो मैथ्यूज को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट करके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. दिन खेल खत्म होने तक श्रीलंका तीन विकेट खोकर 31 रन बना चुकी थी और 383 रनों से पिछड़ रही थी.