view all

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे मिस्बाह उल हक

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने संन्यास की खबर की पुष्टि की

FP Staff

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास लेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक की आखिरी सीरीज होगी.

42 साल के मिस्बाह पाकिस्तान के सफलतम टेस्ट कप्तानों में से एक हैं और उनके नेतृत्व में टीम अगस्त में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-2 के नतीजे के बाद पाकिस्तान ने शीर्ष स्थान हासिल किया था.


मिस्बाह के संन्यास की असली वजह पाकिस्तान की टेस्ट में लगातार 6 हार को माना जा रहा है. पाक को यूएई में पहले वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी जमीन पर पाक को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी. फिर ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में अपने घर में पाकिस्तान को 3-0 से हराया.

लगातार टेस्ट सीरीज हार से मिस्बाह की काफी आलोचना होने लगी और उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे. इस दौरान उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे थे.

इसके बाद मिस्बाह ने अपने संन्यास की खबरों के बारे में कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग  के बाद ही वह अपने भविष्य के बारे में कोई फैसला लेंगे.