view all

पोर्ट ऑफ स्पेन टी20: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया

एक बार फिर शादाब खान रहे मैन ऑफ द मैच

FP Staff

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाक ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में पाकिस्तान नें 2-0 की बढ़त बना ली है.

पिछले मैच के हीरो रहे शादाब खान ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.


टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम नें पहले ही ओवर में पाक को कामरान अकमल के रूप में झटका दिया. इसके बाद 11वें ओवर तक पाक ने महज 54 रन पर 4 विकेट खो दिए. पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को शोएब मलिक ने संभाला और 28 रन बनाए.

एक समय पाकिस्तानी टीम  98 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी. लेकिन वहाब रियाज के द्वारा तेजी से बनाए गए 24 रनो की बदौलत पाक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.  वेस्टइंडीज की ओर से सुनील नरायन और कार्लोस ब्रैथवेट को 3-3 और सैमुएल बद्री को 2 विकेट मिले. वहीं केसरिक विलियम्स ने 1 विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को एविन लुइस के रूप में पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा. लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य की ओर असानी से बढ़ने लगी.  चैडविक वॉल्टन (21) और  मार्लन सैमुएल्स (44) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. इन दोनो की  साझेदारी के बदौलत कैरिबियन टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन शादाब खान की घातक गेंदबाजी नें मैच का रुख पाक की ओर मोड़ दिया.

वेस्टइंडीज की ओर से सैमुअल्स ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की ओर से शादाब खान (4 विकेट) के अलावा वहाब रियाज़ और हसन अली को 1-1 विकेट मिले.