view all

नो बॉल विवाद के बाद बोले अंपायर तनवीर 'मैं नया हूं, गलती हो गई'

तनवीर ने पहली बार गलत फैसला नहीं लिया है इससे पहले वह टी20 सीरीज के दौरान भी थॉमस की सही डिलवरी को नो बॉल करार दे चुके हैं

FP Staff

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज में नो बॉल विवाद के बाद वमैच के अंपायर तनवीर अहमद का बयान सामने आया है. तनवीर ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं और इस वजह से यह गलती हो गई.

तनवीर ने दोनों देश के बीच हुए मैच के चौथे ओवर में तेज गेंदबाज ओशाने थामस की गेंद पर लिट्टन दास ने शिमरॉन हेटमायर को कैच दे दिया था, लेकिन बांग्लादेश के अंपायर तनवीर अहमद ने गेंद को पहले ही नो बॉल करार दे दिया. टेलीविजन रीप्ले में सहीं गेंद दिखने के बाद ब्रेथवेट ने रिव्यू की मांग की और मैच रेफरी से बात करने के लिए बाउंड्री की तरफ गये जिससे खेल को लगभग 9 मिनट तक रोकना पड़ा.


मैच अधिकारियों को अंपायर के फैसले को बरकरार रखना पड़ा क्योंकि नियमों के मुताबिक मैदानी अंपायर के नो बॉल के फैसले को बदला नहीं जा सकता.

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट नाराज नजर आए थे. ब्रेथवेट ने कहा, ‘नियम यह है कि अगर अंपायर ने नो बॉल दिया तो इसे बदला नहीं जा सकता लेकिन अगर अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया तो वीडियो देखकर उसे बदला जा सकता है. हर किसी ने देखा कि वह नो बॉल नहीं थी.'

तनवीर ने इस सीरीज में पहली बार गलत फैसला नहीं लिया है इससे पहले वह टी20 सीरीज के दौरान भी थॉमस की सही डिलवरी को नो बॉल करार दे चुके हैं. तनवीर ने प्रोथम ओलो अखबार से कहा 'नो बॉल के मामले में हमेश संशय बना रहता है कि पैर लाइन पर है, अंदर है या बाहर. और जब गेंदबाज जंप करते हुए लाइन पर पैर रखता है तो और मुश्किल हो जाता है.' उन्होंने आगे कहा 'अगर आप मेरा इतिहास देखें तो पाएंगे कि मेरा इतिहास खराब नहीं रहा है. उस दिन मेरा दिन सही नहीं था.'