view all

वेस्टइंडीज के विश्वकप में सीधे प्रवेश की उम्मीदों को एक और झटका

आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का मैच रद्द होने से बढ़ी वेस्टइंडीज की मुश्किलें

FP Staff

आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. इसके बाद कैरेबियाई टीम को विश्व कप में सीधे क्वालिफाई करने के लिए आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान इंग्लैंड को बुरी तरह हराना होगा.

वेस्टइंडीज को अब अगर 2019 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करना है तो इंग्लैंड को 5-0 या 4-0 के अंतर से हराना होगा जिससे कि वह आठवें स्थान पर मौजूद श्रीलंका को पछाड़ सके. फिलहाल श्रीलंका की टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज से आठ अंक आगे है और इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम अगर एक भी मैच हारती है तो वह सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाएगी.


मेजबान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैकिंग में 30 सितंबर को शीर्ष सात टीमों को 2019 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा.

जो टीम सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी उन्हें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा.

विंडीज के पास श्रीलंका से आगे निकलने का मौका है. अगर वह आने वाले अपने छह मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह ऐसा कर सकती है. वेस्टइंडीज का आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द हो चुका है. अब इंग्लैंड के खिलाफ उसे 19 से 29 सितंबर के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ 5-0 से हारा था इससे उसकी उम्मीदें कम हो गई हैं. विंडीज को वर्ल्डकप  में सीधे प्रवेश के लिए आयरलैंड को मात देनी थी, लह भी नहीं हो पाया है. अब सिर्फ इंग्लैंड के साथ ही सीरीज है. विंडीज को इंग्लैंड को 5-0 से हराना होगा वह भी बड़े अंतर से. ऐसे में वह दशमलव अंकों के आधार पर श्रीलंका पर बढ़त लेने में सफल हो जाएगी.