view all

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट: चेस का अर्धशतक, वेस्टइंडीज अब भी 158 रन पीछे

69 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए रॉस्टन चेस

FP Staff

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय शेन डाऊरिच 20 और कप्तान जेसन होल्डर 11 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद थे. वहीं अब भी वेस्ट इंडीज पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए 376 रनों से 158 रन पीछे हैं.

दूसरे दिन के स्कोर 14/0 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट 43 रन पर खोया, जब 27वें ओवर में कीरोन पॉवेल 31 रन बनाकर यासिर शाह की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद, यासिर ने शिमरोन हेटमायर (17) को और क्रेग ब्रैथवेट (29) को आउट किया. उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 97/3 था.


लंच के बाद शाई होप ने रॉस्टन चेस के साथ 55 रन जोड़े. चाय से ठीक पहले अजहर अली ने शाई होप (29) को आउट कर दिया. चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 152/4 था. चाय के बाद रॉस्टन चेस ने सीरीज के तीसरे टेस्ट में लगातार तीसरी बार अर्धशतक बनाया. हालांकि 84वें ओवर में चेस को मोहम्मद आमिर की गेंद पर चोट लगी और वो 60 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

इसके थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद अब्बास ने विशौल सिंह (8) को आउट किया और मेजबान टीम का स्कोर 189/5 हो गया. इसके बाद वेस्टइंडीज का कोई और विकेट नहीं गिरा.

शेन डाऊरिच ने कप्तान जेसन होल्डर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 218 तक पहुंचाया. दोनों ने अभी तक नाबाद 29 रनों की साझेदारी कर ली है . चौथे दिन दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.