view all

बैट बदला, फील्ड बदली... बॉल क्यों नहीं बदली?

दुनिया के महानतम स्पिनर्स में एक शेन वॉर्न का सवाल

FP Staff

क्रिकेट में पिछले कुछ दशकों में सब कुछ बदला है, लेकिन गेंद नहीं. आखिर ऐसा क्यों है? ये सवाल हम नहीं पूछ रहे, ये पूछा है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने. उन्होंने कहा कि जब भी बदलाव होता है, बैट या फील्ड में होता है. लेकिन गेंद वैसी की वैसी है.

शेन वॉर्न स्पोर्ट्स लिट फेस्ट स्पोर्टेल का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘हम जिस गेंद से बॉलिंग करते हैं, वो पिछले 100 साल से वैसी ही है. बैट बड़ा और भारी होता गया है. बाउंड्री छोटी होती गई है. फील्डिंग में तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं. लेकिन बॉल वैसी ही है. उसकी सीम और साइज कभी नहीं बदला गया.’


वॉर्न का कहना है कि अगर बैट अलग तरीके से बन सकता है, तो बॉल क्यों नहीं. उन्होंने कहा, ‘इतने सालों में गेंद को क्यों नहीं बदला गया है. इसमें भी बदलाव होना चाहिए. ऐसी गेंद बनाई जा सकती है, जो स्विंग ज्यादा हो.’ वॉर्न इस बात के पक्षधर हैं कि मैदान बड़े होना चाहिए. बाउंड्री को छाटा नहीं किया जाना चाहिए. वनडे क्रिकेट में फील्ड रिस्ट्रिक्शन भी नहीं होना चाहिए.

वॉर्न ने कहा, ‘ये फैसला बॉलिंग साइड के कप्तान का होना चाहिए कि वे फील्डर कहां लगाना चाहते हैं. वो सारे नौ खिलाड़ी बाउंड्री पर लगाना चाहते हैं, तो लगाएं. नियम में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी कहां खड़ा होगा.’

हालांकि वॉर्न ने कभी टी 20 इंटरनेशनल नहीं खेला, क्योंकि उनके रिटायरमेंट के बाद ये मैच शुरू हुए थे. फिर भी वॉर्न के पास टी 20 मुकाबले के लिए सलाह है. उन्होंने कहा, ‘टी 20 मुकाबलों में चार गेंदबाजों को 5-5 ओवर करने चाहिए. ऐसे में हमें बेहतर स्तर के गेंदबाज मिलेंगे. ऐसे गेंदबाजों से बचेंगे, जो पार्ट टाइम हैं और बिल्कुल बेकार हैं.’

कोहली हैं बेस्ट

शेन वॉर्न के मुताबिक विराट कोहली इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘न जो रूट, न एबी डिविलियर्स. सिर्फ विराट कोहली हैं, जो मेरा ध्यान खींचते हैं.’ वॉर्न ने कहा, ‘विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. जिस तरह वो लगातार शतक जमा रहे हैं, वो कमाल है. उनमें विव रिचर्ड्स का स्टाइल है. वो तेंदुलकर या लारा जैसे हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उन्हें देखना अच्छा लगता है. कप्तान के तौर पर आक्रामक हैं. वो बाकियों से अलग हैं.’