view all

रमजान में केक काटना वकार यूनुस को पड़ा भारी, ट्विटर पर मांगी माफी

रमजान के महीने में केक काटने को लेकर वकार यूनुस को सोशल मीडिया पर विरोध झेलना पड़ा था

FP Staff

क्रिकेटर वसीम अकरम के जन्मदिन पर केक काटने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस ने माफी मांगी है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हेडलिंग्ले में दूसरा टेस्ट मैच के दैरान रमीज राजा, वकार यूनुस और वसीम अकरम कमेंटरी बॉक्स बैठे थे. उस दिन वसीम अकरम का जन्मदिन था. इसी के चलते उन्होंने केक मंगाकर वसीम अकरम से केक कटवाया. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि रमजान के महीने में जब सब रोजा रखते है तब ऐसा करना गलत है. गलती का एहसास होते ही वकार युनुस ने ट्वीट करके लोगो से माफी मांगी.

यूनुस ने ट्विटर पर लिखा, "वसीम भाई के जन्मदिन पर कल केक काटने की वजह से माफी मांगता हूं. हमें रमज़ान के पवित्र महीने का और जो लोग रोज़े से हैं उनका सम्मान करना चाहिए था. मेरी तरफ से यह खराब काम था. मैं माफी चाहता हूं'


इस मैच में  इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हराकर सीरीज 1-1 से अपने बराबर कर ली थी.इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.