view all

बीसीसीआई बनाम लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें : बोर्ड के रवैये से निराश हैं जस्टिस लोढ़ा

जस्टिस लोढ़ा को अब है सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद

FP Staff

बीसीसीआई में आमूलचूल सुधार के लिए सिफारिशें करने वाले रिटायर्ड जस्टिस लोढ़ा, बोर्ड की हाल ही में हुई मींटिंग से बेहद निराश हैं. उनका मानना है कि बोर्ड ने जिन पांच सिफारिशों पर ऐतराज जताते हुए उन्हें स्वीकार नहीं किया है वे सिफारिशें उनकी रिपोर्ट से सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं.

समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है इन पांच सिफारिशों को हटाकर बाकी सिफारिशों को मंजूर करने का मतलब ऐसे है जैसे किसी कि इसके हार्ट, किडनी और फैंफडों जैसे महत्वपूर्ण अंगों को निकाल दिया जाए.


अपनी सिफारिशों के लागू होने में हो रही देरी पर जस्टिस लोढ़ा बेहद निराश है और उनको अब सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है जिसके आदेश के बाद उन्होंने यह सिफारिशें की थी.

आपको बता दें कि बुधवार को हुई बोर्ड के स्पेशल जनरल मीटिंग में पांच मसलों को छोड़ कर, लोढ़ा कमेटी की बाकी सिफारिशों को मंजूर कर लिया गया था. इन पांच मसलों में एक राज्य एक वोट, तीन सदस्यीय चयन समिति, बोर्ड परिषद में सदस्यों की संख्या की सीमा, अधिकारियों की आयु और कार्यकाल की सीमित करना और अधिकारियों की ताकत और कार्यों को विभाजित करना शामिल हैं.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले दिनों लोढा  कमेटी की कुछ सिफारिशों पर दोबारा विचार करने के संकेत दिए थे.