view all

और दिलचस्प हो गई है सहवाग और टेलर के बीच की ' ट्विटर टॉक'

सहवाग और रॉस टेलर के बीच दर्जी को लेकर को लेकर यह बातचीत वनडे सीरीज से जारी है

FP Staff

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का विजेता कौन होगा इसका फैसला तिरुवनंतपुरम में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले से होगा. लेकिन मैदान से हटकर एक अलग ही दिलचस्प कहानी चल रही है.

दिवाली से शुरू हुई वीरेंद्र सहवाग और रॉस टेलर की ट्विटर लाफ अब तक जारी है.


ॉन्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर पर बड़ी ही रोचक बातचीत सामने आयी हैं. न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज रॉस टेलर न केवल हिंदी भाषा को पसंद करते हैं बल्कि वे इसे अच्‍छी तरह से लिख और बोल लेते हैं.

राजकोट में जीत के बाद टेलर ने वीरू के साथ अपनी इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम पर एक दर्जी की दुकान के बाहर से फोटो डाली और सहवाग को कहा, 'राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में होगी... जरूर आना.'

इसके जवाब में सहवाग ने उन्हें जवाब दिया कि आपकी हिंदी से काफी प्रसन्न हुआ. उन्होंने लिखा कि क्या अब रॉस टेलर आधार कार्ड के लिए तैयार हो गए हैं.

सहवाग के इस ट्वीट पर यूआईडीएआई ने जवाब दिया है कि भारत का नागरिक होने के लिए भाषा कोई मुद्दा नहीं है लेकिन यहां का नागरिक होना अनिवार्य  है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सहवाग ने फिर एक ट्वीट किया कि कोई कितना भी मजाक कर ले, सरकार के पास ही आखिरी हंसी होती है.