view all

कोच पद के लिए दो लाइन की अर्जी पर बोले सहवाग, 'मेरा तो नाम ही काफी है'

बोर्ड के नियमों के मुताबिक ही किया आवेदन-सहवाग

Bhasha

टीम इंडिया के चीफ कोच बनने के लिए आवेदन करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने स्पष्ट किया है, कि उन्होने इसके लिए दो लाइन की अर्जी नहीं भेजी थी. सहवाग ने कहा है कि अगर उन्हें दो लाइन ही लिखनी होती तो उनका नाम ही काफी था.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कहा है उन्हें कोच पद के आवेदन के लिए बोर्ड के नियमों के मुताबिक ही अर्जी भेजी थी.


सहवाग ने एक इंटरव्यू में उन खबरों का खंडन करते हुए कहा ‘ मैं मीडिया से वो दो लाइन की सीवी देखना चाहूंगा. यदि मुझे दो लाइन  की सीवी ही भेजनी होती तो मेरा नाम ही काफी था’.

दरअसल पिछले दिनों अनिल कुंबले और विराट कोहली के मनमुटाव की खबरों के बीच, बोर्ड ने टीम इंडिया के चीफ कोच के लिए आवेदन मंगाए थे. वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था. इस बीच मीडिया में खबरें आई थी कि सहवाग ने बोर्ड को महज दो लाइन की अर्जी भेजी है. खबरों के मुताबिक उनकी अर्जी में लिखा था कि वह आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के मेंटर हैं. और टीम इंडिया के सदस्यों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं.