view all

धोनी की कप्तानी जाने से क्यों खुश हैं सहवाग

स्पोर्टेल लिट फेस्ट में वीरू ने की दिल की बातें...

FP Staff

कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल टीम की कप्तानी से हटाया गया था. उनके पक्ष में काफी क्रिकेटर सामने आए. अजहरुद्दीन ने तो इसे थर्ड रेट फैसला बताया. लेकिन एक क्रिकेटर है, जो धोनी की कप्तानी जाने से बहुत खुश है. ये क्रिकेटर एक समय धोनी के विरोधी खेमे का सदस्य माना जाता था. क्रिकेटर का नाम है वीरेंद्र सहवाग.

सहवाग ने पुणे में स्पोर्ट्स लिट फेस्ट ‘स्पोर्टेल’ में यह बात कही. हालांकि सहवाग ने ये बात अपने अंदाज में कही, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब है. ऐसे में मैं बहुत खुश हूं कि धोनी कप्तान नहीं हैं. अब शायद मेरी टीम पुणे टीम को हरा पाएगी.’ हालांकि इस मस्ती के बाद उन्होंने गंभीर होते हुए कहा कि धोनी भारत के महानतम कप्तानों में हैं. उन्होंने साथ ही जोड़ दिया कि ये फैसला फ्रेंचाइजी का अपना मामला है, इसलिए मेरा बात करना ठीक नहीं है.


सहवाग ने लिट फेस्ट में अपने खास अंदाज में बातें कीं. उन्होंने कहा कि मुझे आंकड़े अच्छे नहीं लगते. फिर भी आंकड़े मैंने ही बनाए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान कप्तान विराट कोहली के बारे में भी उन्होंने बात की. सहवाग ने कहा, ‘विराट बहुत जल्दी मैच्योर हुए हैं. वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वो सारे रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं.’

सहवाग को ये भी लगता है कि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं.  बशर्ते वो फिट रहें. इस कार्यक्रम में सहवाग से उनके ट्वीट के बारे में भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘मैं दिल से ट्वीट करता हूं. चाहे वो जल्लीकट्टू हो या महिला क्रिकेट टीम का अच्छा प्रदर्शन... मैं वही लिखता हूं, तो जो उस वक्त महसूस करता हूं. मुझे लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटर बातचीत में बड़े डिप्लोमैटिक होते हैं. हालांकि हरभजन सिंह हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी रोचक हैं.’