view all

जब आशीष नेहरा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है तो युवराज की क्यों नहीं- सहवाग

युवराज को फिर से टीम इंडिया में देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग, कहा - युवराज से बेहतर खिलाड़ी मिलना मुश्किल

FP Staff

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भले ही दो साल से ज्यादा वक्त तक टीम से बाहर रहने के बाद संन्यास लेना पड़ा हो लेकिन उनका मानना है कि युवराज सिंह टीम इंडिया में वापसी करने में जरूर कामयाब रहेंगे.

सहवाग का तर्क है कि जब 36 साल की उम्र में आशीष नेहरा टीम के लिए खेल सकते हैं तो फिर युवराज सिंह क्यों नहीं खेल सकते हैं.


समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सहवाग का कहना है कि ‘युवराज भले ही टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं लेकिन वह कमाल के खिलाड़ी हैं. जब वह फॉर्म में होते हैं तो किसी भा वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं. मोजूदा टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों की फॉर्म भी खराब हो सकती है. मुझे नहीं लगता कि उन जैसा कोई खिलाड़ी हमारे पास है.’

सहवाग का कहना है कि अगर वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फिटनेस का यो-यो टेस्ट पास कर लेते हैं तो सेलेक्टर्स को उन्हें मौका देना चाहिए.

युवराज सिंह पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया में वापसी की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. पहले तो उन्हें फिटनेस के मसले पर टीम से बाहर रखा गया था लेकिन अब वह इसके लिए जरूरी यो-यो टेस्ट भी पास कर चुके हैं.