view all

जानिए तूफानी बल्लेबाज आफरीदी और सहवाग को किससे लगता था डर?

वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा डर पाकिस्तान के ही गेंदबाज से लगता था

FP Staff

भारत और पाकिस्तान के दो धुरंधर वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी ने साथ बैठकर अपने क्रिकेट करियर का एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.  सहवाग ने बताया कि उन्हें किस गेंदबाज से डर लगता था, वहीं अफरीदी ने भी खुलासा किया कि उन्हें किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से हिचकिचाहट होती थी.

वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा डर पाकिस्तान के ही गेंदबाज से लगता था. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर थे. सहवाग ने कहा, 'अगर एक गेंदबाज का नाम लूं जिससे मैं सबसे ज्यादा डरता था, तो वो शोएब अख्तर थे. ये पता नहीं होता था कि कौन सी गेंद वो आपके पांव पर करेंगे और कौन सी आपके सिर पर आने वाली है. शोएब ने मेरे सिर पर कई बाउंसर्स मारी थी. हालांकि उनकी गेंदों को ही खेलने में मजा आता था.'


शाहिद अफरीदी ने द क्विंट को दिए साक्षात्कार में  खुलासा किया कि वैसे तो वो किसी खिलाड़ी से नहीं डरते थे लेकिन उन्हें सहवाग के सामने गेंदबाजी करने में मुश्किल होती थी. सहवाग अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी कर उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ देते थे. भारत और पाकिस्तान के कई मुकाबलों के दौरान सहवाग ने अफरीदी की धुनाई की थी.