view all

धोनी पर अब दबाव नहीं, खुलकर करेंगे बल्लेबाजी: कोहली

हम दोनों मिलकर टीम की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ छोटे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी संभालने जा रहे विराट कोहली ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की. 15 जनवरी को टीम इंडिया को इंग्लैंड से पुणे में पहला वनडे खेलना है.

विराट कोहली ने कहा उन्हें धोनी की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और दोनों मिलकर टीम की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे. विराट ने धोनी की बल्लेबाजी काबिलियत पर भी बात की.


टेस्ट में 18 मैचों से अजेय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नियमित कप्तान के रूप में पहले वनडे मैच से पहले कहा, ' अब एमएस धोनी पर अब कप्तानी का बोझ नहीं है, ऐसे में वह खुलकर बल्लेबाजी कर पाएंगे और उसमें नए प्रयोग भी कर पाएंगे.'

उन्होंने धोनी को लेकर कहा, 'वह मौजूदा दौर के सबसे समझदार क्रिकेटर हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन पर मैं कई अहम निर्णय लेते समय भरोसा कर सकता हूं. इसमें डीआरएस भी शामिल है.'

तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी मिलने से उत्साहित विराट कोहली ने खुद की क्षमताओं पर भी भरोसा जताया और आत्मविश्वास से भरे नजर आए. उन्होंने इसे सम्मान की बात बताया और कहा कि वह इसे एंजॉय करेंगे.

विराट कोहली ने कहा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और यह मुझे मिली अब तक की बेस्ट चीज है. जब मुझे तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई, तो मुझे बहुत खुशी हुई. यह ऐसी जिम्मेदारी है जिसे निभाना मैं पसंद करूंगा.'

हालांकि विराट ने टीम के बारे में बात करने से इंकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि चयन के लिए हर खिलाड़ी उपलब्ध है और चोट संबंधी कोई समस्या नहीं है.

टेस्ट मैचों के दौरान भारतीय टीम को चोट से जूझना पड़ा था. विराट कोहली ने कहा कि उनकी नजर चैंपियन्स ट्रॉफी पर भी है. ऐसे में टीम के साथ प्रयोग करने की स्थिति में नहीं हैं.

विराट ने कहा,  ‘हम टीम में बहुत ज्यादा प्रयोग करने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि सामने चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट है.’

इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड जैसी वनडे टीम के खिलाफ आपको विकेट लेने के लिए अधिक आक्रामक होने की जरूरत होती है.'