view all

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को क्यों याद आ गए भारतीय सैनिक, कहा शुक्रिया!

इंग्लैंड के सैनिकों के तौर पर भारतीय सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध की जीत में अहम रोल निभाया था

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे टेस्ट मैच के बीच एक और रोचक टेस्ट मैच लोगों को देखने को मिला इस मैच में खिलाड़ी सफेद नहीं बल्कि खाकी के कपड़े पहनकर क्रिकेट खेलते नजर आए.

लकड़ी के बॉक्स और विकेट बनाकर और आजादी से पहले के सैनिकों की ड्रेस पहनकर खेला जा रहा यह मैच अपने आप में खास है. केनिंगटन ओवल के मैदान पर ये मैच प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिको के योगदान की याद में रखा गया था. मैच में रॉयल ब्रिटिश लीजन फोर्स और सर्रे सीसीसी ने साथ मिलकर हिस्सा लिया. इस मैच की शुरुआत में कप्तान कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने खादी से बना पॉपी पहना था. इस पॉपी को पहनने वाले वह पहले शख्स थे. रॉयल ब्रिटिश लीजन इस प्रतीक को ब्रिटिश एशियन कम्युनिटी में बांटेगी.


पहले विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड के सौनिकों के तौर पर भारतीय वहां गए और जीत दिलाई. करीबन 62,000 सैनिक शहीद हुए थे और 67,000 घायल होकर लौटे थे.