view all

भारत-श्रीलंका टी20 मैच: विराट ने एक मैच में लगाए 2 अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने कोहली

FP Staff

विराट कोहली अब टी20 में भी हर रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं.श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में कोहली ने शानदार 54 गेंदों में 82 रन बनाए और टीम इंडिया की 7 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. विराट ने ये अर्धशतक अपने 50वें टी20 मैच में लगाया. श्रीलंका के खिलाफ विराट का 50वां अर्धशतक था

171 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने एक समय 42 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसी विपरीत परिस्थिति में कोहली ने मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत की ओर ले गए।


इसके साथ ही विराट कोहली ने स्कोर का पीछा करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। कोहली के द्वारा बनाए गए कुछ टॉप रिकॉर्ड्स हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइए नजर डालते हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने कोहली- विराट कोहली अब वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने चेज करते हुए 25 मैचों की 21 पारियों में 84.66 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। इस तरह से उन्होंने ब्रैंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 1,006 रन बनाए थे।

इस तरह से कोहली टी20I के सबसे बड़े चेजिंग मास्टर बन गए हैं. कोहली का चेज में रन बनाने का औसत जहां 84.66 का है वहीं सफलतम चेज में यह औसत 117 का हो जाता है जो बताता है कि विराट कोहली की पारी का टीम इंडिया की जीत में कितना बड़ा योगदान रहता है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट का जवाब नहीं: विराट कोहली ने अंतिम 10 टी20 मैचों में सफलतम लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 598 रन 99.66 के औसत से बनाए हैं. इस दौरान वह ज्यादातर पारियों में नॉट आउट ही रहे हैं. कोहली की अंतिम 10 पारियां ये हैं- 54, 57*, 72*, 50, 49, 56*, 41*, 55*, 82*, 82

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे कोहली- विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली का यह 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस दौरान उन्होंने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया और खुद टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

कोहली ने नाम अब टी20 में 50 मैचों की 46 पारियों में 1,830 रन हो गए हैं. उनसे ऊपर तिलकरत्ने दिलशान (1,889) और ब्रैंडन मैकलम (2,140) ही हैं. मार्टिन गप्टिल (1,806) को उन्होंने पीछे छोड़ा.