view all

हर शतक के साथ दिग्गजों को पछाड़ते आगे बढ़ रहे हैं कोहली

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 19वां शतक लगाया

FP Staff

रविवार को भारतीय क्रिकेट फैंस को एक और जश्न  मनाने का मौका मिल गया. जश्न रन मशीन कोहली के एक और शतक का. भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक निकला. टेस्ट क्रिकेट में यह कोहली का 19वां शतक था. इस शतक के साथ ही कोहली रिकॉर्ड के मामले में सुनील गावस्कर से आगे निकल गए हैं

गावस्कर से आगे निकले कोहली


कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शतक लगाया. कोहली ने 130 गेंद पर 10 चौकों की मदद से अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया. कप्तान के रूप में यह कोहली का 12वां शतक है और वह सुनील गावस्कर के 11 शतक को पीछे छोड़कर भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले कप्तान बन गए हैं.

बतौर कप्तान शतक

विराट कोहली - 12*

सुनील गावस्कर -11

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 09

सचिन तेंदुलकर - 07

सिर्फ शतक नहीं बतौर कप्तान यह छठी बार है कि विराट कोहली ने 150 का आंकड़ा छुआ है. यहां भी उन्होंने सुनील गावस्कर को पछाड़ दिया है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150 प्लस स्कोर करने वाले भारतीय कप्तान

6- विराट कोहली

5- मोहम्मद अहदरुद्दीन

5- सुनील गावस्कर

कैलेंडर ईयर में शतक बनाने में द्रविड़ के बराबर पहुंचे कोहली

इस शतक के साथ विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर  में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 1999 में 10 शतक लगाए थे. 1998 में सचिन ने एक कैलेंडर ईयर में 12 शतक लगाए थे और वह अभी भी इस लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं.

अंतरराष्ट्रीय कप्तानों में भी नंबर वन 

अगर हम बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो कोहली ने अपने 19वें शतक से एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. पहले टेस्ट के पांचवें दिन शतक लगाकर उन्होंने रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ की बराबरी की थी पर अब वह उनसे आगे निकल गए हैं.

10- विराट कोहली, 2017

9- रिकी पोंटिंग, 2005

9- ग्रीम स्मिथ, 2005

9- रिकी पोंटिंग, 2006

ब्रेडमेन को छोड़ा पीछे

नागपुर टेस्ट में कोहली के बल्ले से जो दोहरा शतक निकला उससे वह ब्रेडमेन से भी आगे निकल गए हैं. यह बतौर कप्तान उनके करियर का पांचवां दोहरा शतक है और ऐसा कारनाम करने वाले वह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. ब्रेडमैन के नाम बतौर कप्तान चार दोहरे शतक दर्ज हैं.

अब कोहली के नाम पांच दोहरे शतक हैं और बस वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ही उनसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन और सबवाग के बल्ले से छह दोहरे शतक निकले हैं.