view all

विदेशी दौरों से पहले प्रमुख बल्लेबाजों को विश्राम देंगे : कोहली

कप्तान ने कहा, केवल बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि टीम प्रबंधन आने वाले सप्ताहों में गेंदबाजों को भी रोटेट करेगा

FP Staff

भारत को अगले साल दो प्रमुख विदेशी दौरों पर जाना है और कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को मुंबई में कहा कि वह इससे पहले कुछ प्रमुख बल्लेबाजों को विश्राम देंगे.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद भारत अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगा, जहां वह तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां उसे तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज जुलाई 2018 में शुरू होगी.


कोहली ने कहा कि केवल बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि टीम प्रबंधन आने वाले सप्ताहों में गेंदबाजों को भी रोटेट करेगा ताकि वे विदेशी दौरों के लिए तरोताजा रहें. कोहली ने कहा, ‘‘हां हमने इस पर (कार्यक्रम) बात की. यह काफी व्यस्त है. हमें भविष्य को लेकर बात करनी होगी. अगर आप न्यूजीलैंड को देखोगे तो उसने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट नहीं खेली है. उसके खिलाड़ियों को विश्राम का पर्याप्त मौका मिला. बड़े टूर्नामेंटों में इससे अंतर पैदा हो सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को वापसी के लिए समय की जरूरत होती है विशेषकर तेज गेंदबाजों को. इसलिए अभी हम यह उमेश यादव और मोहम्मद शमी के साथ कर रहे हैं. हम उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले तरोताजा चाहते हैं. हम थके हुए खिलाड़ी नहीं चाहते और इस पर हम बात भी कर चुके हैं.’’ कोहली ने कहा, ‘‘यहां तक कि कुछ प्रमुख बल्लेबाजों को भी निश्चित तौर पर भविष्य में विश्राम दिया जाएगा क्योंकि आगामी विदेशी दौरे काफी महत्वपूर्ण हैं,’’